उत्तरकाशी के पुरोला तहसील से हटाई धारा 144, कल से खुलेंगी सभी की दुकानें..

0
Section 144. Hillvani News

Section 144. Hillvani News

शुक्रवार को पुरोला सहित यमुना घाटी के सभी बाजार खुलने के बाद शांति का माहौल रहा। क्षेत्र में शांति को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुरोला तहसील में लगाई गई धारा 144 को हटा दिया है। वहीं प्रशासन ने आगे भी इसी प्रकार का सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि पुरोला में उपजे विवाद के बाद नगर सहित जनपद में अन्य बाजारों में प्रदर्शन देखने को मिला था। विभिन्न संगठनों ने 15 जून को पुरोला में महापंचायत का एलान कर दिया था। डीएम, एसपी सहित पूरे प्रशासनिक अमले ने पुरोला में अलग-अलग दिनों में सभी समुदाय के लोगों के साथ शांति बैठक की। हिंदूवादी संगठन महापंचायत करवाने को लेकर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 जून से 19 जून तक पुरोला तहसील में धारा 144 लगा दी थी।

यह भी पढ़ेंः आयुष मंत्रालय ने अधिकारियों के लिए जारी किए निर्देश, अब कुर्सी पर बैठकर करेंगे योग..

इसके बाद विभिन्न संगठनों ने महापंचायत स्थगित कर दी। 15 जून को धारा 144 के विरोध में पुरोला सहित बड़कोट और नौगांव के बाजार बंद रहे। इस दौरान नौगांव में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन भी देखने को मिला। लेकिन आज शुक्रवार को तीनों बाजार शांतिपूर्ण तरीके से खुले। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए शाम चार बजे धारा 144 हटा दी गई है। आगे भी सभी लोगों से सौहार्द और शांति बनाने की अपील की गई है। बता दें कि पुरोला में नाबालिग को भगाने की कोशिश मामले में उपजे विवाद के 22 दिन बाद पुरोला नगर में माहौल शांतिपूर्ण रहा। शनिवार से पुरोला में समुदाय विशेष की छह दुकानें खुल जाएंगी। समुदाय विशेष के व्यापारियों ने इस संबध में एसडीएम, पुलिस और व्यापार मंडल को ज्ञापन दिया है। वहीं व्यापार मंडल का कहना है कि दुकानें खुलने पर उन्हें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः महिला पर्यटक ने किया जमकर हंगामा, पुलिस की वर्दी पर डाला हाथ। दर्ज मामला.. देखें वीडियो..

26 मई को पुरोला में समुदाय विशेष के एक युवक और उसके दोस्त ने नाबालिग को भगाने का प्रयास किया था। इसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शहर से समुदाय विशेष के 12 व्यापारियों ने नगर छोड़ दिया था। 15 जून को महापंचायत के एलान के बीच पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के कुछ व्यापारी भी शहर से बाहर चले गए थे। वह शुक्रवार को लौट आए हैं। यहां पर व्यापारियों के साथ ही उनका सबके साथ भाईचारा है। अब शहर में शांति का माहौल है। इसलिए उन्होंने अपनी दुकानें खोलने के लिए प्रशासन सहित व्यापार मंडल को ज्ञापन दिया है। शनिवार से उम्मीद है कि उनकी दुकानें खुल जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जन्मदिन की खुशियां मातम में तब्दील। पांच दोस्तों में से दो की नदी में डूबने से मौत, शव बरामद..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X