गैस पाइपलाइन से टकरार दुर्घटनाग्रस्त हुई दरोगा की स्कॉर्पियो, हादसे में बुरी तरह घायल..

0
Scorpio collides with Gail's gas pipeline

Scorpio collides with Gail’s gas pipeline : डोईवाला में गेल की गैस पाइपलाइन से दरोगा की स्कॉर्पियो जाकर टकराकर हो गई आईटी इस हादसे में कर में मौजूद दरोगा बुरी तरह घायल हो गया. दरोगा को गंभीर हालत में हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट में भर्ती कराया गया.शनिवार देर रात फतेहपुर में हरिद्वार हाईवे पर उधम सिंह नगर में तैनात दरोगा की स्कॉर्पियो गेल की गैस पाइप से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्कॉर्पियो में मौजूद दरोगा बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना मिलने पर डोईवाला और लाल तप्पड़ पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल दरोगा को इलाज के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट भर्ती कराया.

ये भी पढिए : Recruitment in Uttarakhand ITI: उत्तराखंड ITI में निकली भर्ती.. जानें कब तक करें आवेदन, क्या है योग्यता..

पाइप लाइन लंबे समय से हादसों को दे रही न्योता | Scorpio collides with Gail’s gas pipeline

पुलिस की जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले में तैनात एक पुलिस दरोगा देर रात हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रहा था इस दौरान डोईवाला के जीवनवाला गांव के पास फतेहपुर में उनकी स्कॉर्पियो गैस पाइपलाइन से जाकर टकरा गई. सड़क के किनारे रखे पाइप सीधे स्कॉर्पियो के इंजन और पीछे दोनों तरफ घुस गए. पुलिस के अनुसार यह घटना रात 12:00 बजे के करीब की है. बताया जा रहा है कि गेल इंडिया के द्वारा देहरादून और हरिद्वार के बीच पाइप लाइन डाली जा रही है. पाइपलाइन पिछले लंबे समय से जगह-जगह हादसे को न्योता दे रही है.

ये भी पढिए : कोटद्वार बिजली विभाग की मनमानी, SDO ने घरेलू कनेक्शन लगाने के लिए बनाया सवा लाख रूपए का बिल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X