उत्तराखंडः भारी बारिश के मद्देनजर इस जिले की 3 तहसीलों में कल भी रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी..

Schools will be closed tomorrow in these districts of Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन सब अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह जगह सड़कें बंद हो गई है। आवाजाही सब ठप हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बनकर टूट रही है। प्रदेशभर के कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली में आज पूरे जनपद में स्कूलों में अवकाश है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 05 दिनों तक जनपद ऊधमसिंह नगर में अत्याधिक भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। वर्तमान में तहसील सितारगंज, उप तहसील नानकमत्ता एंव खटीमा अन्तर्गत अत्याधिक जलभराव हो गया है।
यह भी पढ़ेंः बागेश्वर उप चुनावः जिले में धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू, इन पर भी लगी रोक..
उक्त कारणों से चलते जनपद की संवेदनशील तहसील सितारगंज, उप तहसील नानकमत्ता तथा खटीमा के समस्त विद्यालय में जाने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को खतरे के दृष्टिगत दिनांक 10 व 11 अगस्त (गुरूवार, शुक्रवार) को उक्त तीनों तहसीलों के समस्त समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र / छात्राओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु अवकाश घोषित किया जाता है। शिक्षक / कार्मिक / सहायिका विद्यालय व केन्द्रों में उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जाए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आफत की बारिश, CM ने सभी DM को दिए अलर्ट रहने के निर्देश। 24 घंटे में नौ लोगों की हुई मौत..
