School Closed: कल भी इन जनपदों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, आदेश जारी..

Schools will be closed tomorrow in these districts of Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 3 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। अनेक जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। सोमवार को भी मौसम विभाग ने भारी से बहुत बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषकर कुमाऊं मंडल में और कुमांऊ मंडल से लगे गढ़वाल क्षेत्रों में भारी बारिश की पूर्वानुमान है। ऐसे में शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मौसम का पूर्वानुमान के चलते चंपावत और नैनीताल जिलों के जिलाधिकारी ने सोमवार को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किए है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए कई जिलों में अलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत और नैनीताल के जिलाधिकारियों ने समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। साथी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इस संबंध में दोनों जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः क्या हाकम गैंग ही है दरोगा भर्ती घोटाले का सूत्रधार? खुले कई राज, जल्द कई दरोगाओं पर गिरेगी गाज..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार 10 अक्टूबर को चम्पावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है। जिसको देखते हुए शासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश में लिखा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को दोनों जनपद के समस्त शासकीय,अशासकीय विद्यालया में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जिलाधिकारी चंपावत और नैनीताल द्वारा जारी किए गए हैं। दोनों जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः मौसम अलर्टः मानसून अलविदा होने से पहले जमकर बरसेगा। बद्री-केदार-हेमकुंड साहिब में बर्फबारी, यात्रा पर लगा ब्रेक..

