उत्तराखंडः स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 20 बच्चे थे सवार। अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी…
सुबह सुबह एक स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई, बस का टायर फटने से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के चोरगलिया में आज सोमवार सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। हादसे में बच्चे और कर्मचारी चोटिल हुए है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढे़ंः उत्तराखंडः नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
नैनीताल जिले के चोरगलिया पब्लिक स्कूल की बस 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह बस का अगला टायर फटना बताया जा रहा है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं, हालांकि बच्चों को चोटें आई हैं। एक सफाई कर्मचारी भी चोटिल है। एक महिला कंडक्टर भी बस में थी।
यह भी पढे़ंः उत्तराखंडः इन शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, पढ़ें आखिर क्यों?