ई-रिक्शा और कार से टकराकर सांभर की मौत, पढिए पूरी खबर..

0
Sambhar dies after colliding with e-rickshaw and car

Sambhar dies after colliding with e-rickshaw and car : देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर एक सांभर अचानक जंगल से निकलकर ई-रिक्शा और कार से टकरा गया जिससे सांभर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में ई-रिक्शा में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल लोग जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार रानी पोखरी की ओर से ऋषिकेश की तरफ आ रहे एक ई रिक्शा की साथ मोड़ के पास सांभर से अचानक जोरदार टक्कर हो गई. सांभर ई रिक्शा से टकराने के बाद विपरीत दिशा से आ रही कर से भी टकरा गया. घटना में सांभर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ई-रिक्शा और कार भी क्षतिग्रस्त हुए हैं हादसे में ई रिक्शा का चालक और सवारी गंभीर रूप से घायल है जिनको 108 एंबुलेंस की सहायता से सरकारी सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया.

ये भी पढिए : बर्फबारी से पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की बढ़ सकती हैं मुश्किल,धाम में तापमान माइनस 4 डिग्री होने से काम करने में आ रही मुश्किले…

अचानक जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया सांभर | Sambhar dies after colliding with e-rickshaw and car

रेंजर बारकोड धीरज रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे उन्होंने सांभर का शव कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग अपने तरीके से मामले की जांच कर रहा है. वही घायलों ने बताया कि सांभर अचानक जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया जिससे ई-रिक्शा संभार से टकरा गया. टक्कर लगने के बाद सांभर विपरीत दिशा से आ रही कर से टकराकर जख्मी हो गया जिसे सांभर की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढिए : दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X