उत्तराखंडः खाई में पेड़ पर अटकी रोडवेज बस। 21 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार..

0
roadways bus stuck on tree. Hillvani News

roadways bus stuck on tree. Hillvani News

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में 21 सवारियां थी। बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर होगी 105 पद सीधी भर्ती तो 211 पद पदोन्नति से भरे जाएं

जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस संख्या UK07GA3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। तभी मुरैना के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई।गनीमत रही कि बस वहां नीचे पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी।

यह भी पढ़ेंः भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम घोषित..भाजपा ने खेला सहानुभूति कार्ड तो कांग्रेस का बसंत पर दांव..

सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अगली कैबिनेट में इन 3 नई नीतियों पर लग सकती है मुहर, ड्राफ्ट तैयार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X