उत्तराखंड़ में नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, शनिवार को 4 लोगों की हुई मौत..
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। जहां पहाड़ों पर बारिश ने तबाही मचाई है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से दर्दनाक सड़क हादसों की खबरें लगतार सामने आ रही है। जिसमें अभी तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं बीते शनिवार को भी तीन सड़क दुर्घटनाओं की दुखद खबर आई। जिसमें चार लोगों की जान चली गई वहीं 2 लोग घायल हुए हैं।
रुद्रप्रयाग कोठगी मोटर मार्ग पर हादसा
रुद्रप्रयाग कोठगी मोटर मार्ग पर कल शाम शनिवार को एक ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटे आई हैं। मौके पर जाकर डीडीआरएफ की टीम ने सभी का रेस्क्यू किया गया। आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि रुद्रप्रयाग कोठगी मोटर मार्ग पर मदोला और कोठगी के मध्य एक ट्रक वाहन यूके12सीए1009 जो ऋषिकेश से निर्माण सामग्री लेकर आ रहा था अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में अनिल कुमार पुत्र शिवलाल ग्राम भगत्याना श्रीनगर (उम्र 29 वर्ष), वह एक अज्ञात करीब 26 वर्षीय की मृत्यु हो गई। जबकि मनीष बहादुर शाही निवासी गुमानी ऋषिकेश को मामूली चोटे आई हैं।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में चलेगा सचिन-ब्रायन का बल्ला, दिखेगी ब्रेटली की गेंदबाजी। पहुंच रहे दिग्गज खिलाड़ी। जानें मैच डिटेल्स..
टिहरी में गूलर-गजा मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त
टिहरी गढ़वाल के दोगी पट्टी के गूलर-गजा मोटर मार्ग पर भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जानकारी के अनुसार साईं मंदिर के पास एक सवारी मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में मैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेज रेफर किया गया है। शनिवार को देर शाम ऋषिकेश के श्यामपुर से एक मैक्स सवारी को लेकर टिहरी गढ़वाल की दोगी पट्टी के भांगला गांव के लिए रवाना हुई। भांगला गांव पहुंचने के बाद मैक्स चालक सवारी के साथ घेराधार से कुछ सामान लेने के लिए वापस निकला। घेराधार से लौटते समय शाम को भांगला गांव से पहले साईं मंदिर के पास मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। शिवपुरी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि दुर्घटना में टिहरी गढ़वाल के दोगी पट्टी के मूढ़ी भांगला निवासी रामस्वरूप गैरोला पुत्र देवानंद गैरोला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन चालक सुरेंद्र दत्त गैरोला पुत्र श्यामलाल गैरोला गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पंचायत चुनाव में बंटी मौत! कैसे खुलेगा चुनावी शराब का राज? सैंपल पर बढ़ी मुश्किलें..
तीन धारा के पास तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरा
टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में तीन धारा के समीप तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर ने कूदकर अपनी जान ने बचाई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर 3:15 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब तारकोल से भरा टैंकर पानीपत से कीर्तिनगर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में बछेलीखाल चौकी के पास टैंकर का ब्रेक फेल हो गया। वहीं ब्रेक फेल होने की वजह से टैंकर बेकाबू होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरा, हालांकि समय रहते हेल्पर ने टैंकर से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। लेकिन ड्राइवर को इतना समय नहीं लग पाया कि वह कूद पाए, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर ड्राइवर को रेस्क्यू कर रोड तक लाएं, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मृतक ड्राइवर का नाम अजय पुत्र प्रह्लाद उम्र 27 वर्ष निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश है जबकि घायल हेल्पर का नाम राजकुमार पुत्र नरेंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी भरतपुर राजस्थान है।
यह भी पढ़ेंः शिक्षाः पहाडों में खुलेंगे सैनिक स्कूल। उच्च शिक्षा में लागू होगी NEP-2020, स्कूलों जल्द भरे जाएंगे ये पद..