Road accident : मसूरी मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा, गाय ने व्यक्ति को मारा धक्का, हुई मौत..
Road accident : Cow pushed a person : मसूरी झड़ीपानी के रास्ते मे गाय को रोटी देने उतरे व्यक्ति को गाय ने धक्का मार दिया और व्यक्ति गहरी खाई में जा गिर गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस मसूरी, एसडीआरएफ और स्थानीय व्यक्तियों की मदद से व्यक्ति को खाई से निकलकर 108 के माध्यम से मैक्स अस्पताल देहरादून रवाना किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार घायल जितेंद्र रोहेला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
ये भी पढिए : हत्याकांड से दहला उत्तराखंड.. युवक ने हंसिया से काट डाली महिला, ग्रामीण देख सहमें..
सिटी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई | Road accident : Cow pushed a person
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र रोहिल्ला उम्र 58 साल निवासी रामानंद कॉटेज इंदिरा भवन मसूरी परिवार के साथ देहरादून जा रहे थे और रास्ते मे गाय को रोटी देने उतरे थे। तभी गाय ने धक्का मार दिया और वह खाई में गिर गए। सिटी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की बालूगंज से आगे जड़ी पानी की ओर एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है।
उप जिलाधिकारी मसूरी भी प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे | Road accident : Cow pushed a person
इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक वरिष्ठ उप निरीक्षक मय हमराही कर्मचारी और आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी मसूरी भी प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा जितेंद्र रोहिल्ला मसूरी रोड से करीब सौ मी. गहरी खाई में गिर हुआ था। उप जिलाधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में सभी विभागों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को चिकित्सालय भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा बेहतर तालमेल दिखाते हुए कुछ ही मिनट में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया.
ये भी पढिए : Uttarakhand:पहाड़ों में बढ़ा साइबर अपराध, सेक्सटॉर्शन के सर्वाधिक मामले। पढ़िए चौंकाने वाले आंकड़े..