Registrations for Chardham Yatra : चारधाम यात्रा के लिए दोगुनी रफ्तार से हो रहे पंजीकरण, दो दिन में आंकड़ा पांच लाख पार..
Registrations for Chardham Yatra : इस बार भी चारधाम यात्रा पर आने के लिए तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसकी तस्दीक पंजीकरण के आंकड़े कर रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए दोगुनी रफ्तार से पंजीकरण हो रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन पंजीकरण का आंकड़ा पांच लाख पार हो चुका है। दो दिन में 5.16 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।
ये भी पढिए : चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू, पढ़िए कैसे करें पंजीकरण..
इस दिन खुलेंगे बदरीनाथ, केदारनाथ के कपाट | Registrations for Chardham Yatra
बता दे 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान से खुलेंगे। इसी दिन बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि हुई है। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। पर्यटन विभाग ने चार धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर पंजीकरण किया जा सकता है।
वहीं पहले दिन 2.50 लाख पंजीकरण का रिकॉर्ड बना था। इस तेजी के साथ पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी यात्रा नया रिकॉर्ड बनाएगी। दो दिनों में केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या 1.73 लाख से अधिक हो गई है। जबकि बदरीनाथ के लिए 1.48 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं।
विज्ञापन
दो दिन में चारधाम यात्रा के लिए कुल पंजीकरण | Registrations for Chardham Yatra
धाम पंजीकरण
केदारनाथ 173959
बदरीनाथ 148065
गंगोत्री 94950
यमुनोत्री 93136
हेमकुंड साहिब 6133
कुल- 5,16,243
ये भी पढिए : उत्तरकाशी : 10 मई को रोहिणी नक्षत्र में खोले जाएंगे यमुनोत्री धाम के कपाट..