प्रदेश में पुलिस के 327 पदों पर भर्ती के लिए कार्मिक,वित्त और गृह विभाग ने दे दी अपनी मंजूरी..
Recruitment to 327 police posts in the state : राज्य में वर्तमान में 258 थाने, चौकियां हैं,वहीं अब 21 नई चौकियां और छह नए थाने खोले गए हैं। लेकिन जिस हिसाब से प्रदेश में थाने-चौकियां हैं, उसके हिसाब से पुलिस फोर्स की भारी कमी है। इसी के चलते ही उत्तराखंड में पुलिस के 327 पदों पर भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को कार्मिक के साथ ही वित्त और गृह विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है। अगली कैबिनेट बैठक में भर्ती प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग सकती है।
ये भी पढिए : नौकरी का मौकाः UPNL ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन, पढ़े पूरी जानकारी..
प्रदेश में कुछ हद तक पुलिस फोर्स की कमी दूर हो जाएगी | Recruitment to 327 police posts in the state
भर्ती के बाद प्रदेश में कुछ हद तक पुलिस फोर्स की कमी दूर हो जाएगी। बता दे नए थाने, चौकी खुलने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को 327 पदों में 27 पद हेड कांस्टेबल, 234 पद कांस्टेबल, छह पद कांस्टेबल ड्राइवर, 27 पद फोर्थ का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन अभी तक पुलिस मुख्यालय का प्रस्ताव कार्मिक, वित्त और गृह विभाग में अटका पड़ा हुआ था। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की माने तो अब मुख्यालय के प्रस्ताव को कार्मिक विभाग के साथ ही वित्त और गृह विभाग की भी मंजूरी मिल गई है।
ये भी पढिए : Uttarakhand:पहाड़ों में बढ़ा साइबर अपराध, सेक्सटॉर्शन के सर्वाधिक मामले। पढ़िए चौंकाने वाले आंकड़े..