उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें…

Commission's relief gift to the candidates of Bandi Rakshak recruitment. Hillvani News
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा- 2022 को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि आयोग ने भर्ती परीक्षा के पदों मे बदलाव कर कुछ पद निरस्त किए है। जिसके आदेश भी जारी किए गए है। बता दें कि आयोग द्वारा सहायक लेखाकार परीक्षा -2022 के अन्तर्गत क्रमांक 57 पर लेखा परीक्षक, उच्च शिक्षा निदेशालय के कुल 02 पदों को विज्ञापित किया गया था। बताया जा रहा है कि प्रकाशित संशोधित विज्ञापन के क्रमांक 57 पर लेखा परीक्षक, उच्च शिक्षा निदेशालय के विज्ञापित कुल 02 पदों को निर्देशक, लेखा परीक्षा ( ऑडिट ) उत्तराखण्ड के पत्र संख्या- 1 / 13063/2023, दिनांक 09.01.2023 के क्रम में निरस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, 12 साल की बच्ची सहित तीन की मौत
UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी… pic.twitter.com/isju6NJtAE
— HillVani (@HillVani_UK) April 26, 2023
यह भी पढ़ेंः नक्सली हमले में 3 हेड कांस्टेबल सहित 10 जवान शहीद..