Raksha Bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन ? 30 अगस्त या 31 अगस्त को, जानिए शुभ मुहूर्त..

Raksha Bandhan. Hillvani News
Raksha Bandhan 2023: इस वर्ष रक्षाबंधन की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 और 31 अगस्त दो दिनों तक रहेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है और इस बात का विशेष ध्यान दिया जाता है कि श्रावण पूर्णिमा तिथि पर भद्रा काल न हो। लेकिन इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल शुरू हो जाएगी। 30 अगस्त को सुबह लगने वाली भद्रा रात के करीब 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्रा योग होने पर भाईयों की कलाई पर राखी नहीं बांधी जा सकती है। शास्त्रों में भद्राकाल को अशुभ समय माना जाता है। इस तरह से भद्रा के खत्म होने पर ही राखी बांधना शुभ रहेगा। आइए जानते हैं श्रावणी पूर्णिमा की तिथि, भद्राकाल का समय और राखी बांधने का शुभ शुभ मुहूर्त।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः गरीब मेधावी छात्रों की MBBS, MD, MS की आधी फीस देगी सरकार- स्वास्थ्य मंत्री
सावन पूर्णिमा तिथि 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पावन पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी और पूर्णिमा तिथि का समापन अगले दिन यानि 31 अगस्त 2023 को सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर हो जाएगा।
रक्षाबंधन पर भद्रा का साया
इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहने के कारण इस बात का मतभेद बना हुआ है कि रक्षाबंधन कब मनाया जाय। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाने की परंपरा होती है। लेकिन इस बार सावन पूर्णिमा तिथि 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन पड़ रही है। साथ ही श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल भी शुरू हो जाएगी। रक्षाबंधन पर भद्राकाल होने पर भाईयों की कलाई पर राखी बांधना शुभ नहीं होता है। 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्रा की भी शुरुआत हो जाएगी जोकि 30 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। भद्रा के रहते 30 अगस्त 2023 को पूरे दिन राखी नहीं बांधी जा सकती है। 30 अगस्त 2023 को भद्रा काल रात्रि 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी, ऐसे में 30 अगस्त को रात के समय जब भद्रा की समाप्ति हो तो उसके बाद राखी बांधी जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः नौकरी का मौका.. भारतीय चिकित्सा परिषद पहली बार लगाएगा आयुष रोजगार मेला, पढ़ें..
रक्षाबंधन भद्रा पूंछ – शाम 05:32 – शाम 06:32
रक्षाबंधन भद्रा मुख – शाम 06:32 – रात 08:11
रक्षाबंधन भद्रा का अंत समय – रात 09:01
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
सावन पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया होने के कारण इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। 30 अगस्त को सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह 10 बजकर 58 मिनट से होगी। लेकिन पूर्णिमा तिथि के शुरू होने के साथ ही भद्रा लग जाएगी। भद्रा 30 अगस्त को रात्रि 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। लेकिन रात्रि में राखी नहीं बांधने की सलाह कुछ विद्वान नहीं देते हैं। ऐसे में 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा। क्योंकि उदयातिथि की मान्यता सूर्यास्त तक रहती है इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः धार्मिकः दिवारा यात्रा पहुंची गौरीकुण्ड, कल रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी केदारनाथ।
कौन है भद्रा
मुहूर्त शास्त्र के अनुसार भद्राकाल को अशुभ माना गया है। इस दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य करने की मनाही होती है। वहीं पौराणिक कथाओं के मुताबिक भद्रा भगवान सूर्य और माता छाया की पुत्री हैं। भद्रा और शनि भाई-बहन हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी पूर्णिमा तिथि पड़ती है उसका शुरूआती आधा हिस्सा भद्रा काल रहता है।
रक्षाबंधन पर कैसे करें पूजा
इस दिन सावन पूर्णिमा की पूजा जाती है। लेकिन रक्षाबंधन के लिए किसी भी विशेष पूजा की जरूरत नहीं होती है। इसमें बहन और भाई के भाव ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। भाई को राखी बांधने से पहले थाली में रोली, चंदन अक्षत, एक घी का दीपक, नारियल, रक्षासूत्र और मिठाई रखे। रक्षा सूत्र और पूजा की थाल सबसे पहले भगवान, अपने ईष्टदेव, कुलदेव और पितरों को अर्पित करें। इसके बाद भाई को तिलक लगाएं फिर उसका मुंह मीठा कराएं। इसके बाद दाहिनी कलाई में रक्षासूत्र बांधते हुए, येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचलः मंत्र बोलें फिर आरती उतारें। एक-दूसरे की उन्नति, सुख-समृद्धि के प्रति भगवान से प्रार्थना करें।
यह भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल..
रक्षाबंधन के करें ये 5 काम भाई को बनाएंगे लक्ष्मीवान
1- बहने अपने भाई को खाली हाथ राखी बांधती है जोकि गलत है। ऐसी परंपरा है की राखी बांधते समय भाई का हाथ भरा हुआ हो। इसलिए बहने अपने भाई के हाथ में नारियल रखती हैं, भाई नारियल पकड़ता है और बहन राखी बांधती है। हाथ भरा होने के पीछे यह कामना रहती है कि भाई के हाथ में सदैव लक्ष्मी बनी रहे। इसी कारण उसके हाथ में ‘श्रीफल’ यानि नारियल रखा जाता है, जिससे महालक्ष्मी का आशीर्वाद पूर्णतः बना रहेगा।
2- नारियल नहीं है तो भाई अपने हाथ में कुछ रुपये हाथ में रखकर भी राखी बंधवा सकते हैं। लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं रखना चाहिए। एक ही श्रीफल से पूरे परिवार के लोग राखी बंधवा सकते हैं।
3- राखी बांधते हुए 3 गांठ बांधे. इसमें पहली गांठ भाई की लंबी उम्र और सेहत के लिए, दूसरी गांठ सुख समृद्धि के लिए और तीसरा रिश्ते को मजबूत करने की कामना से ब्रह्मा, विष्णु, महेश का ध्यान करके बांधे।
4- इस दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है।
5- राखी बांधते वक्त भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर और बहन का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः अंकिता हत्याकांड केस से जुड़े इस एडवोकेट ने लिया नाम वापस, केस छोडने का बताया यह कारण..
नोट- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि Hillvani.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।