उत्तराखंडः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द करेंगे सीमांत क्षेत्रों का दौरा..

0
Hillvani-Rajnath-Singh-Uttarakhand

Hillvani-Rajnath-Singh-Uttarakhand

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री ने दिल्ली में प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को यह आश्वासन दिया है। जोशी ने राज्य के कैंट बोर्ड क्षेत्रों में विकास कार्य और स्वच्छता से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए बजट आवंटित करने की भी मांग की। जोशी ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान जोशी ने रक्षा मंत्री के सामने कैंट बोर्ड क्षेत्रों में विकास का मुद्दा रखा।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री की डिग्री पर क्या है विवाद… क्यों फिर कोर्ट पहुंचे केजरीवाल? 30 जून को होगी सुनवाई..

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि छावनी परिषद क्षेत्रों में सड़क, पेयजल और सॉलिड वेस्ट मैनेजेमेंट के लिए अधिक कार्य किए जाने अपेक्षित हैं। इन क्षेत्रों में काम के बजट जारी किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही जोशी ने रक्षा मंत्री से आईएमए में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अंडरपास निर्माण के कार्य का लोकार्पण करने का अनुरोध भी किया।

यह भी पढ़ेंः LBS Academy में ट्रेनिंग के लिये आए SDM की संदिग्ध परिस्थितियां में मौत, पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा..

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आईएमए में बने इन अंडरपासों के कारण मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति से छुटकारा मिल गया है। मुलाकात के बाद जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही रक्षा मंत्री जल्द ही प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों का मुआयना करेंगे। उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी कार्यवाही का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ेंः सुबह-सुबह चौंके लोग, जब खेतों में जुताई करते दिखे मुख्यमंत्री। देखें तस्वीरें

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X