उत्तराखंड: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, येलो अलर्ट जारी..

0
IMG-20240203-WA0032

उत्तराखंड में रविवार को ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच जनपदों में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात होने आसार हैं। पहाड़ों में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी है। शनिवार को सुबह से ही प्रदेश के मैदानी जनपदों में बादल छाए रहे। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी रहा। निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिसकी वजह से प्रदेश भर में शीत लहर चल रही है। जिसके कारण ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। चारों धाम सहित हेमकुंड साहिब और औली की पहाड़ियों की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। बर्फबारी का लुक उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। जिसके तहत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली क्षेत्रों में भारी हिमपात और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गरज- चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आपको बता दें कि साल में दूसरी बार आज रविवार को एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 2500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार बताए गए थे। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी बताई गई। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।

प्रदेश में मौसम का अपडेट
1- रुद्रप्रयाग जनपद में निचले इलाकों में बारिश। केदारनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी।
2- टिहरी जिले में रात  2:30 बजे से बारिश जारी। कड़ाके की ठंड।
3- श्रीनगर में भी हल्की बारिश जारी।
4- पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश, कोहरा भी छाया, बढ़ी ठंड।
5- चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्से में हो रही बारिश।
6- यमुनोत्री धाम सहित आसपास बर्फबारी तो बड़कोट तहसील क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू।
7- यमुनोत्री हाईवे पर ओरक्षा बैंड राडीटॉप, हनुमान चट्टी जानकीचट्टी क्षेत्र में जोखिमभरी आवाजाही।
8- खटीमा में बूंदाबांदी।
9- बागेश्वर में बारिश।
10- देहरादून में भी बूंदाबांदी।


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X