Weather Update: गर्मी से बेहाल मैदान तो पहाड़ों को मिलेगी राहत। 15 जून से बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट जारी..
पिछले एक माह से गर्मी से तप रहे मैदान और पहाड़ों में 15 जून से प्री मानसून की सक्रियता से झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों ने उत्तराखंड में 20 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद भी जताई है। हालांकि, इसमें थोड़ा बदलाव भी हो सकता है। उधर अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के भी चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि वैसे तो मानसून कई राज्यों में दस्तक दे चुका है और सक्रियता के चलते केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश भी शुरू हो चुकी है, लेकिन उत्तराखंड में 15 जून से प्री मानसून की बौछारें पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज लेंगे विधायक पद की शपथ..
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 जून से बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तेज हवाओं के साथ ही 15 और 16 जून को कई इलाकों में बरसात होने के आसार हैं। वहीं आज 13 जून और 14 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा 15 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं और कई स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश भी हो सकती है। 16 जून को भी बारिश में बढ़ोतरी होगी। नैनीताल, चंपावत , बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग में आकाशीय बिजली गिरने और कहीं भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। वहीं मैदानी इलाकों में यह बारिश 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ होगी।
यह भी पढ़ेंः चीन बॉर्डर से लापता हुए उत्तराखंड के दो जवान का कोई सुराग नहीं, तलाश जारी। 14 दिनों से हैं लापता..
20 जून के आसपास पहुंच सकता है मानसून
वहीं मानसून की बात करें तो मानसून पूरी तरह से उत्तराखंड में 20 जून के आसपास पहुंच सकता है। वहीं मानसून की दस्तक से पहले ही गर्मी ने तेवर दिखाने थोड़े कम कर दिए हैं। राजधानी दून में 15 दिनों बाद अधिकतम तापमान का आंकड़ा 40 डिग्री से नीचे पहुंचा, जो थोड़ी राहत देने वाली बात है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान जहां 39.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी घटकर 23.7 डिग्री पर पहुंच गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है ,लेकिन अभी भी तापमान 39 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: यहां फिर हुआ दर्दनाक हादसा। एक ही परिवार के 4 महिलाओं की मौत, 2 लोग घायल..