उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट। 15 जून तक केदारनाथ के पंजीकरण पर रोक, सीएम धामी की यात्रियों से अपील..

0
Forecast of the Meteorological Department in Uttarakhand. Hillvani News

Forecast of the Meteorological Department in Uttarakhand. Hillvani News

बुधवार को तेज बारिश के बाद अब गुरुवार और शुक्रवार को भी उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है। प्रदेश में आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, निचले इलाकों में ओलावृष्टि व बौछारें के आसार हैं। साथ ही 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ही आंधी चलेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को सतर्कता के साथ यात्रा करने का सुझाव दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः तुंगनाथ धाम पहुंचे 19 हजार से अधिक श्रद्धालु, दर्शनों के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य से भी हो रहे रूबरू..

मुख्यमंत्री धामी ने की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी अपील की गई है कि लोग मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर जाएं। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर प्रशासन को अलर्ट किया गया है। सीएम ने कहा कि चार धाम यात्रा पूरे उत्साह के साथ चल रही है। बीच-बीच में बारिश और बर्फबारी से यात्रा जरूर प्रभावित हो रही है। यदि यात्रियों को कहीं परेशानी होगी तो यात्रा के संचालन में लगे लोगों को भी दिक्कत होगी। सरकार का प्रयास है कि चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सुरक्षित हो। लेकिन मौसम के अलर्ट को देखते हुए तत्कालिक रूप से कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा पर प्रधानमंत्री कार्यालय निरंतर बनाए हुए है नजर, अधिकारियों को दिए निर्देश..

15 जून तक नए पंजीकरण पर रोक
उत्तराखंड सरकार ने मौसम खराब होने और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन नए पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बढ़ा दी है। अब तीर्थयात्री 16 जून के बाद ही यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इस बार चारधाम यात्रा में मौसम की चुनौतियां सामने आ रही हैं, बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। खासकर केदारनाथ धाम में ठहरने की सीमित संख्या है, लेकिन इससे कई गुणा अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इसी कारण नए पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ी। इससे पहले तीन जून तक ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरह के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा..

अब तक चारधाम के लिए हुए 38 लाख से ज्यादा पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 38.87 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 13.16 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 11.51 लाख पंजीकरण शामिल हैं। केदारनाथ धाम में अब तक 6.46 लाख और बदरीनाथ में 5.24 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः क्यों हो रहा है टिहरी बांध के रिम क्षेत्र में बसे गांवों में भूधंसाव.. पढ़ें रिपोर्ट…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X