राष्ट्रीय खेल दिवसः मेजर ध्यानचंद की 117वीं जयंती पर दौड़ का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने की बढ़-चढ़कर भागीदारी..

0
Race organized on the 117th birth anniversary of Major Dhyan Chand. Hillvani News

Race organized on the 117th birth anniversary of Major Dhyan Chand. Hillvani News

ऊखीमठः हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन युवा कल्याण विभाग व प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 15 से 19 वर्षीय बालक-बालिकाओं के लिए तीन हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी
अतिथियों, निर्णायकों व प्रतिभागियों को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। केदारनाथ के अधिकांश इलाकों में सुबह से हुई मूसलाधार बारिश के कारण सीमान्त गांवों के बालक – बालिकायें दौड़ में प्रतिभाग नहीं कर सकी। 3 हजार मीटर दौड़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के शामिल न होने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। 3 हजार मीटर दौड़ के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने हॉकी को विश्व में नयी पहचान दिलाई है तथा उनके सघर्षो की बदौलत आज उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष ने सेवा का अधिकार आयोग की इस नियुक्ति पर उठाए सवाल, सरकार को दी सलाह..

खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने युवाओं को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की समर्पण भावना से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने कहा कि सभी युवक-युवतियों को पठन-पाठन के साथ खेलों में भी रूचि रखने चाहिए क्योंकि खेलों रूचि रखने से भी जीवन पथ पर अग्रसर हो सकतें है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए खेलों के माध्यम से भी अनेक योजनायें संचालित की जा रही है जिसका सभी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। युवा कल्याण विभाग व प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा आयोजित 3 हजार मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंकुश प्रथम, राजेश द्वितीय व शिवम तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में अनीशा प्रथम, दिव्या द्वितीय व अनीता तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ेंः सामूहिक हत्या से दहला देहरादून, परिवार के 5 सदस्यों का मर्डर। मासूमों पर भी नहीं किया रहम..

युवा कल्याण विभाग द्वारा टाप 10 प्रतिभागियों, राष्ट्रीय प्रतिवान खिलाड़ी नवदीप नेगी, अतिथियों व निर्णायकों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्यवक सरोप सिंह नेगी ने किया जबकि व्यायाम शिक्षक कविता कोटवाल, ऋषि सेमवाल, पंकज जोशी, सुरेन्द्र नेगी, दीपक भण्डारी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। 3 हजार मीटर दौड़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के नरारद रहने से विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गये है। इस मौके पर दलवीर सिंह रावत, प्रदीप धर्म्वाण, देवरिया ताल विकास महोत्सव समिति सचिव चन्द्रमोहन ऊखियाल, वेद प्रकाश सहित विकासखण्ड, पुलिस प्रशासन, अभिसूचना विभाग, पीआरडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व विभिन्न क्षेत्रों के कई दर्जनों प्रतिभागी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः आफत की बारिश: मकान ढहने से 8 दिन का बच्चा और 2 महिलाएं दबी, दर्दनाक मौत। मंत्री और DM मौके पर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X