तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले की तैयारियां शुरू, विभिन्न समितियों का गठन कर दी गई जिम्मेदारियां..

0
Preparations begin for the Madmaheshwar fair. Hillvani News

Preparations begin for the Madmaheshwar fair. Hillvani News

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में आगामी 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले की तैयारियां शुरू हो गयी है। तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौपी गयी है तथा तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के आयोजन को लेकर मदमहेश्वर घाटी में भारी उत्साह बना हुआ है। हिल स्टेशन मनसूना में व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठा रंग-रोगन से सजाने शुरू कर दिये हैं। विभिन्न गांवों के महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों व स्थानीय कलाकारों ने भी मेले में अपनी धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देने की तैयारियां शुरू कर दी है। तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में शिरकत करने के लिए धियाणियों व प्रवासियों के मदमहेश्वर घाटी की ओर रूख करने से मदमहेश्वर घाटी के पग-पग पर रौनक लौटने लगी है। जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध व स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले को भव्य रूप देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है।

यह भी पढ़ेंः क्या BJP में सामने आने लगी अंतर्कलह? पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इशारों में सरकार पर उठाए सवाल, विपक्ष हुआ हमलावार..

मेला समिति अध्यक्ष देवेन्द्र पंवार ने बताया कि भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के आयोजन को लेकर मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है। मेला संरक्षक राजेन्द्र सिंह धिरवाण ने बताया कि मेला समिति द्वारा आगामी 18 से 20 नवम्बर तक मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में लगने वाले तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले भव्य रूप देने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। उपाध्यक्ष उमा देवी, सचिव सुरेशी देवी, सह सचिव संजय मनराल, कोषाध्यक्ष नर्मदा देवी, मीडिया प्रभारी कमलेश पंवार, सदस्य नरोत्तम सिंह धिरवाण, फगण सिंह पंवार, कुवर सिंह पंवार, रणवीर सिंह पंवार, धीरेन्द्र थपलियाल, जसवन्त सिंह बिष्ट, राजवीर चौहान, मुकेश चन्द्र सेमवाल, योगेन्द्र भटट्, सन्दीप सिंह पंवार, विनोद बुरियाल, बांकी लाल ने आम जनमानस से तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में सहयोग का आवाहन किया है।

यह भी पढ़ेंः क्या विधानसभा से हटाए कर्मियों की नहीं होगी बहाली? अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X