उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली संकट शुरू, ऊर्जा निगम इन क्षेत्रों में इतने घंटे करेगा कटौती..

Power shortage started increasing in Uttarakhand. Hillvani News
गर्मी बढ़ने के साथ उत्तराखंड में बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। बिजली की मांग और सप्लाई के अंतर में इजाफा होने से उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड-यूपीसीएल (UPCL) का सप्लाई सिस्टम गड़बड़ा गया है। इससे उत्तराखंड में बिजली संकट गहराने लगा है। ऐसे में रात के समय फर्नेस उद्योगों में चार और ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे तक की बिजली कटौती शुरू हो गई है। कई बार बड़े शहरों में भी कटौती करनी पड़ रही है। उत्तराखंड में 2022 में एक अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच 196.231 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली का उत्पादन हुआ था। इस वर्ष उसी अवधि में 124.659 एमयू बिजली पैदा हुई। गतवर्ष प्रतिदिन औस बिजली उत्पादन 13 मिलियन यूनिट था, जो इस साल अभी तक आठ एमयू है। इस कारण अघोषित कटौती बढ़ गई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में खौफनाक वारदात, पति ने पत्नी की गर्दन पर गंडासा से वार कर की हत्या..
आपको बता दें कि खुले बाजार में बिजली के दाम शाम छह से सुबह छह बजे के बीच 10 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गए हैं। सुबह छह से शाम छह बजे के बीच औसतन कीमत 3.50 रुपये प्रति यूनिट हैं। ऐसे में फर्नेस उद्योगों में रात नौ बजे से लेकर दो बजे के बीच कटौती हो रही है। इसी तरह देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कटौती की जा रही है। ज्यादा संकट की स्थिति में हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की जैसे शहरों में भी थोड़े समय कटौती करनी पड़ रही है। शॉर्ट टर्म एग्रीमेंट की तैयारी प्रदेश में अप्रैल और मई में बिजली के संभावित संकट का सामना करने के लिए यूपीसीएल शॉर्ट टर्म टेंडर के जरिए अतिरिक्त बिजली जुटाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking: गंगोत्री धाम में जमकर हुई बर्फवारी…
बीते वर्षों की तुलना में इस बार अप्रैल में ज्यादा डिमांड बीते वर्षों की तुलना में ज्यादा है। गतवर्ष अप्रैल में बिजली की डिमांड 41.54 एमयू थी जो इस बार 42.64 एमयू हो गई है। इस बार अप्रैल के अंत तक बिजली की मांग गतवर्ष की रिकॉर्ड डिमांड 48.27 एमयू के भी पार करने की संभावना जताई जा रही है। इस बार बिजली संकट की ये स्थिति तब बन रही है, जबकि केंद्र सरकार से प्रतिदिन 3.31 एमयू बिजली अतिरिक्त उपलब्ध करा रही है। केंद्र सरकार से पिछले साल तक अप्रैल महीने में 16.82 एमयू बिजली मिलती थी जबकि इस बार 20.13 एमयू मिल रही है। प्रबंध निदेशक, यूपीसीएल अनिल कुमार का कहना है कि बिजली की मांग अचानक बढ़ने व खुले बाजार में पीक टाइम में आसानी से बिजली उपलब्ध नहीं होने से कुछ दिक्कत आ रही है। पूरा प्रयास है कि अतिरिक्त बिजली का इंतजाम जल्द से जल्द कर लिया जाए।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand News: राज्य में एक लाख किसानों को मिलेगा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार, 70 प्रतिशत अनुदान देगी सरकार…