ऋषिकेश ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान के तहत हेलमेट पहनने के लिए लोगो को किया जागरुक…
Police made people aware to wear helmet : ऋषिकेश के नटराज चौक पर सड़क पर यमराज को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को रोकते देख लोग दंग रह गए। आपको बता दे की ऋषिकेश ट्रैफिक पुलिस और एम्स की टीम ने फिर से दोपहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने की वजह से जान गवा रहे है लोगों की जान बचाने के लिए फिर से यह प्रयास शुरू किया है। संयुक्त टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक कर रही है. पुलिस ने उन लोगों को जान की कीमत बताने के लिए सड़क पर यमराज को उतारा है.
ये भी पढिए : शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
नुक्कड़ नाटक के चलते किया जा रहा जागरूक | Police made people aware to wear helmet
यहां यमराज लोगों से पूछते नजर आए की 50 साल रहना है या अभी यमलोक चलना है. वही कुछ लोग इस प्रकार के सवालों से नाराज होते हुए भी नजर आए. लेकिन यमराज उन्हें जीवन का महत्व बताने के लिए इस प्रकार के सवाल करते रहे.
यमराज बन व्यक्ति ने लोगों को बताया कि वह तो सड़क पर बिना हेलमेट के चल रहे हैं लेकिन पीछे उनका परिवार इंतजार कर रहा है यदि बिना हेलमेट के कोई सड़क हादसा होता है तो उनकी जान की कीमत परिवार को किस प्रकार चुकानी पड़ेगी इसको समझना जरूरी है. ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का यह कार्यक्रम लगातार चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
बता दे कि उत्तराखंड की सड़क हादसों में रोजाना तीन लोग जान गवा रहे हैं. सड़क हादसों में लोग जान ना गवाएं इसके लिए ऋषिकेश ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया है. इस अभियान के चलते लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढिए : उत्तराखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी, चोटियों पर हिमपात की आशंका..