नैनीताल : कैंची धाम जाने वालों के लिए पुलिस ने विशेष यातायात प्लान किया जारी..

0
Police issued special traffic plan

Police issued special traffic plan : नैनीताल जिले में क्रिसमस और नववर्ष को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारी में जुड़ा हुआ है। गुरुवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से क्रिसमस और नववर्ष को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी किया गया है। जिसमें शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों को एंट्री प्वाइंट रूसी और नारायण नगर क्षेत्र में ही रोक दिया जाएगा। यहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटक नैनीताल पहुंचेंगे। हालांकि पार्किंग वाले होटलों में एडवांस बुकिंग कराकर आ रहे पर्यटक वाहनों को प्रवेश मिलेगा। वहीं कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के लिए भी भवाली से शटल सेवा की सुविधा रहेगी। स्थानीय लोगों को भी नैनीताल जाने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश मिल पाएगा।

ये भी पढिए : 24 दिसंबर की “मूल निवास स्वाभिमान रैली” से बढ़ी राजनीतिक हलचल, होगी आर पार की लड़ाई..

पांच अलग-अलग चरणों में लागू किया प्लान | Police issued special traffic plan

नैनीताल के लिए पांच अलग-अलग चरणों में प्लान लागू किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पहले चरण में बिना रोक-टोक पर्यटक वहां नैनीताल आ सकेंगे। दूसरे चरण में पर्यटक वाहनों को सूखाताल और केएमवीएन पार्किंग में पार्क किया जाएगा।तीसरे चरण में जब अन्य पार्किंग के साथ केएमवीएन और सूखाताल पार्किंग भी 70 प्रतिशत भर जाएगी तो भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहे से ज्योलीकोट की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

इसके बाद चौथा चरण लागू करते हुए काठगोदाम और कालाढूंगी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से मंगोली रूसी बाईपास होते हुए अल्मोड़ा की ओर भेजा जाएगा। पांचवे चरण में गैर जनपद से आ रहे दो पहिया वाहनों को भी कालाढूंगी वह रानीबाग में पार्क कर शटल सेवा से नैनीताल प्रवेश दिया जाएगा। बताया कि कालाढूंगी मार्ग से केवल केमू और टेंपो ट्रैवलर ही नैनीताल की ओर आ सकेंगे। शेष बड़ी बसे हल्द्वानी मार्ग से रूसी तक भेजी जाएगी। बताया कि बारापत्थर और पंगोट मार्ग में टेंपो ट्रैवलर और हल्के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

शहर के भीतर यातायात व्यवस्था बनाने को जू शटल सेवा के वाहनों को चर्च के नीचे पार्क करवाया जाएगा। इस दौरान इंडिया होटल के पास किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं होंगे। बताया कि नैनीताल प्रवेश पर स्थानीय लोगों, टैक्सी वाहन और सरकारी कर्मियों और सरकारी सेवा से जुड़े वाहनों को सामान्य रूप से प्रवेश दिया जाएगा।

कैंची धाम के लिए भी विशेष यातायात प्लान जारी | Police issued special traffic plan

क्रिसमस और नव वर्ष पर नैनीताल के साथ ही कैंची धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने कैंची धाम के लिए भी विशेष यातायात प्लान जारी किया है। एसएसपी ने बताया कि कैंची धाम पार्किंग फुल होने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को भवाली में ही पार्क करवाया जाएगा। जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटक कैंची धाम पहुंचेंगे।

ये भी पढिए : Aadhaar Card: 60 फीसदी आधार कार्ड हो जाऐंगे लॉक, नहीं कर पाएंगे इस्‍तेमाल। जल्दी कर लें यह काम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X