श्रीनगर : पुलिस द्वारा ग्राम सुमाड़ी में चलाया गया जन जागरूकता अभियान..

0
Police conducted Public awareness campaign

Police conducted Public awareness campaign : श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने सुमाड़ी में चौपाल लगाकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और साइबर अपराधों की रोकथाम तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा ग्राम सुमाडी में महिला एवं पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले अपराधों तथा मोबाईल फोन के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया गया।

ये भी पढिए : मानव वन्यजीव संघर्ष में मृत्यु पर मिलेंगे 6 लाख रुपए, वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश..

आपातकालीन नंबर पर शिकायत दर्ज करने की दी गयी जानकारी | Police conducted Public awareness campaign

पुलिस द्वारा ग्रामीणों को साइबर अपराधों को लेकर सजगता बरतने, हेल्पलाइन नंबर 1930 व आपातकालीन नंबर 112 पर अपनी शिकायतों को दर्ज करने की जानकारी दी गयी। साथ ही पुलिस ने महिलाओं को महिला और बाल अपराधों एंव सुरक्षा सम्बंधी कानूनों की जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस टीम में एएसआई सुनील रावत,महिला थाना अध्यक्ष संध्या नेगी,सुषमा रावत,शेखर चौहान,अनीता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढिए : प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों का समान रूप से विकास चाहती है राज्य सरकार।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X