गूजर ग्वाड गांव में भू-धसाव से लोगों में दहशत, खतरे की जद में 5 परिवार..

0
Panic among people due to landslide in Gujar Gwad village. Hillvani News

Panic among people due to landslide in Gujar Gwad village. Hillvani News

ऊखीमठः तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत मक्कू के राजस्व ग्राम गूजर ग्वाड के मध्य लगातार भूधसाव होने से ग्रामीणों की फसलों, पैदल सम्पर्क मार्ग को भारी नुकसान पहुंचने के साथ ही यदि आने वाले दिनों में भूधसाव जारी रहता है तो पांच परिवार खतरे की जद में आ सकते है तथा एनपीसीसी के निर्माणाधीन बरंगाली-पावजगपुडा़- मक्कू मोटर मार्ग को भारी क्षति पहुंच सकती है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने दूरभाष के माध्यम से स्थिति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, प्रधान बरंगाली महावीर सिंह नेगी, राजस्व विभाग की टीम ने भी भूधसाव वाले इलाके का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। जानकारी देते हुए प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने बताया कि ग्राम पंचायत मक्कू के अन्तर्गत राजस्व ग्राम गुजर ग्वाड के मध्य विगत कई दिनों से भूधसाव होने के कारण काश्तकारों की खेतों व फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है तथा अभी भी भूधसाव निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया कि भूधसाव के कारण तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के धाम से शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ जाने वाला पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करने पड़ रही है।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC मामलाः CM धामी ने कहा जब्त होगी दोषियों की संपत्ति, नए सिरे से होंगी भर्ती परीक्षा..

ग्रामीण अशोक नेगी ने बताया कि आने वाले दिनों आ यदि भूधसाव जारी रहता है तो ग्रामीण इन्द्र सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, पुष्कर सिंह नेगी, नीतिन सिंह नेगी व कमल सिंह नेगी के आवासीय भवन, गौशालाएं खतरे की जद में आ सकतें है तथा एनपीसीसी के निर्माणाधीन बरंगाली-पावजगपुडा़-मक्कू मोटर मार्ग को भी भारी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते भूधसाव वाले स्थानों का ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो काश्तकारों की खेतों व फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने ग्रामीणों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, प्रधान बरंगाली व राजस्व विभाग की टीम ने भूधसाव वाले स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लहराएगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा, जानें कहां? मुख्यमंत्री धामी कर सकते हैं शुभारंभ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X