उत्तराखंडः पहाड़ की दो बेटियों ने कर दिया कमाल, एक साथ उर्त्तीण की UKPSC की तीन परीक्षाएं..

0
Pahad's two daughters did wonders. Hillvani News

Pahad's two daughters did wonders. Hillvani News

कहते है, हौसले अगर बुलंद हों तो सफलता एक दिन कदम चूमती है यहां सिद्ध किया है टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा ब्लॉक के गजा निवासी अनीता चौहान और रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली ग्राम पंचायत धारकोट गांव की रीना कैंतुरा ने। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कुछ दिन पूर्व घोषित किए गए पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही फॉरेस्ट गार्ड तथा कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के परिणामों में जहां राज्य के कई युवाओं ने सफलता हासिल की। वहीं इन्हीं के बीच दो होनहार बेटी ऐसी भी है जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 सरकारी नौकरी की परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। हमारे पहाड़ की ऐसी बेटियां अन्य युवाओं के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर 3 सरकारी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ना सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि प्रदेश में जिलों का मान भी बढ़ाया है।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर की चपेट में युवती, मौके पर हुई मौत..

अनीता प्रतिदिन करती है 8 से 9 घंटे पढ़ाई
मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा ब्लॉक के गजा निवासी अनीता चौहान की जिन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही फॉरेस्ट गार्ड तथा कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। बता दें कि अनीता के पिता राजेंद्र चौहान जहां गाड़ी चालक का कार्य करते हैं वही उनकी माता एक कुशल गृहिणी हैं। अनीता की प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी इंटर कॉलेज गजा टिहरी गढ़वाल से तथा इसके पश्चात श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की है। अनीता ने बताया कि वह एक सामान्य परिवार से आती हैं। उनके माता-पिता ने काफी संघर्ष करके उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनकी माता ने पशुपालन करके उन्हें कोचिंग के लिए देहरादून भेजा। अनीता आगे बताती हैं कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी। अनीता का कहना है कि उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। अनीता ने कहा कि यदि आप मेहनत करने के बाद भी असफल होते हैं तो बिल्कुल भी हौसला ना खोए आप अपनी मेहनत जारी रखें एक दिन आप जरूर सफल होंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षक नेता के खिलाफ बैठी जांच, वेतन पर भी लगी रोक। पढ़ें क्या है पूरा मामला..

PCS अधिकारी बनना चाहती है रीना कैंतुरा
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली ग्रामपंचायत धारकोट की सामान्य परिवार की रीना कैंतुरा ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तीन तीन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । रीना ने पटवारी, फॉर्स्टगार्ड, कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा पास कर चयन पाया। रीना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने ही गांव में खुली मून लाईट पब्लिक स्कूल धारकोट से ली है। 6 से 10वीं शिक्षा जूनियर हाईस्कूल पाण्डवथली व इंटर की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज तैला सिलगढ़ से प्राप्त की है। रीना ने उच्च शिक्षा अगस्त्यमुनि व डीएवी कॉलेज देहरादून से ली है। रीना ने तीन तीन सरकारी नोकरियों की परीक्षा में सफलता हासिल करके परिवार ही नहीं गांव, क्षेत्र पट्टी का नाम भी प्रदेश पटल पक उजागर किया है। रीना आगे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर के PCS अधिकारी बनना चाह रही है ताकि सरकारी नौकरी में रहते हुए आम जन की सेवा कर सके। रीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व परिवार को दिया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड को आपदा से निपटने के लिए केंद्र ने दिए 413 करोड़, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X