ध्यान देंः उत्तराखंड में ओवरस्पीड पड़ेगी भारी, नई गति सीमा तय। नियम न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई..

0
Overspeed will be heavy in Uttarakhand. Hillvani News

Overspeed will be heavy in Uttarakhand. Hillvani News

प्रदेश में अब लोगों को अधिकतम रफ्तार भारी पड़ेगी। आरटीए ने प्रदेश में पहली बार पर्वतीय रूट पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा को तय कर दिया है। अब नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पर्वतीय रूट पर तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं होने चलते दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है जिसके देखते हुए पर्वतीय रूटों पर रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने पहली बार वाहनों की अधिकतम गति सीमा तय कर दी है। इस निर्णय का सीधा असर देहरादून समेत टिहरी व उत्तरकाशी जिले के पर्वतीय रूटों पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने दिए कैबिनेट विस्तार के संकेत, कहा-पार्टी नेताओं के साथ बैठेंगे फिर लेंगे निर्णय..

वाहनों की अधिकतम रफ्तार हुई तय
वाहनों की प्रकृति के हिसाब से गति सीमा तय करते हुए दोपहिया के लिए 20 और कार के लिए अधिकतम 45 किमी प्रति घंटे तय की गई है। अब तक इन रूटों पर अधिकतम गति सीमा के सामान्य मानक के मुताबिक कार्रवाई की जा रही थी। मंगलवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक मंडलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में ईसी रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई। बैठक में बड़ी बसों से लेकर सिटी बस, छोटी ओमनी बस व ई-रिक्शा के संचालन, नए रूटों को मंजूरी, गति सीमा निर्धारण व ट्रैवल एजेंसी संचालकों के पंजीकरण जैसे विषयों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः गढ़वाल विवि ने DAV, DBS समेत 10 महाविद्यालय से तोड़ा नाता, छात्रों को झटका। देखें कॉलेजों की सूची..

इन अहम मुद्दों पर भी हुई चर्चा
टिहरी में 84 व उत्तरकाशी में छह ऐसे मार्ग पाए गए, जिन पर वाहनों के संचालन के लिए मंजूरी नहीं मिल पाई थी। इससे संबंधित रूट से जुड़े क्षेत्रों में परिवहन सुविधाओं से लेकर माल की आपूर्ति में कठिनाई हो रही थी। लिहाजा, प्राथमिकता के आधार पर इन रूटों पर वाहन संचालन की अनुमति प्रदान की गई। इसके अलावा नई बस नीति के मुताबिक कार्रवाई किए जाने से लेकर ट्रैवल एजेंसी संचालकों के अनिवार्य पंजीकरण व छोटी ओमनी बसों (टाटा मैजिक) के परमिट जारी करने की अवधि बढ़ाने संबंधी प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 21 June 2023: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल..

बदले जाएंगे गति सीमा के बोर्ड, होंगे चालान
संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव/संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा के अनुसार, पर्वतीय रूटों पर गति सीमा के निर्धारण के लिए परिवहन, लोनिवि व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। अब गति सीमा को मंजूरी प्रदान कर दिए जाने के बाद सभी साइन बोर्ड बदले जाएंगे। लोगों की जानकारी के लिए नई गति सीमा दर्ज की जाएगी और इसी के मुताबिक चालान व अन्य कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज भी तेज आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी, इस दिन पहुंचेगा प्रदेश में मानसून..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X