उत्तराखंड में मौसम के एक बार फिर करवट बदलने की आशंका है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार हैं। जबकि, निचले क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के साथ ही आंधी चलने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बादलों और धूप की आंख-मिचौनी चल रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज हवाओं के साथ वर्षा भी हुई, जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में पारा लुढ़क गया और भीषण गर्मी से राहत महसूस की जा रही है। दून समेत अधिकतर शहरों में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। चारधाम और आसपास की चोटियों पर हुई बर्फबारी के चलते पहाड़ों में सुबह-शाम ठंड महसूस की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः यहां घूमने आए थे चार दोस्त, नहाते समय एक की गंगा में डूबने से मौत। मची चीख-पुकार..
संवेदनशील इलाकों में मौसम को लेकर सतर्क रहें
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। वहीं 29 मई से एक जून तक ज्यादातर जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। निचले इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बौछारें पड़ने के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। संवेदनशील इलाकों में मौसम को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः दुखदः फोटो खींचते समय खाई में गिरा रुद्रप्रयाग का युवक, मौके पर हुई मौत..
इस माह अभी तक 87.0 एमएम वर्षा
मई माह का जिक्र आते ही प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों की कल्पना होती है, मगर इस वर्ष ऐसा नहीं है। माह विदाई की ओर अग्रसर है और लू लापता है। मेघों के मेहरबान होने से समय-समय पर वर्षा होती रही है। प्रदेश में इस महीने सामान्य से 49 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम के ऐसे मिजाज की वजह से तपिश का अहसास भी अन्य वर्षों की अपेक्षा कम हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 28 मई तक 58.4 मिलीमीटर सामान्य वर्षा हुई है, लेकिन इस माह अभी तक 87.0 एमएम वर्षा हो चुकी है। पिथौरागढ़ जनपद को छोड़ सभी जिलों में अच्छी वर्षा हुई है। सामान्य से अधिक वर्षा की बात करें तो सबसे अधिक बारिश हरिद्वार जिले में हुई है। दूसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर और तीसरे स्थान पर चंपावत है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 पत्रकार सहित फर्जी ग्राम प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार..