उत्तराखंड: फ्री राशन मिलने पर संकट, डीलर नहीं बांटेंगे मई महीने से मुफ्त चावल-गेहूं। दी चेतावनी..

Dealers will not distribute free rice and wheat from May. Hillvani News
फ्री राशन लेने वाले लाभार्थियों को जोर का झटका धीरे से लग सकता है। अगले महीने मई में लाभार्थियों के सामने फ्री राशन का संकट खड़ा हो सकता है। फ्री राशन नहीं मिलने पर लाभार्थियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती है। फ्री राशन वितरण को लेकर डीलरों ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राशन डीलरों ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी लंबित मांगों का निस्तारण जल्द नहीं किया तो आंदोलन करने पर सरकार की ही जिम्मेदारी होगी। राशन डीलरों ने रुके हुए लाभांश का भुगतान नहीं होने पर मई से राशन वितरण ठप करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि लाभांश जारी नहीं होने के कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा। पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत और एक घायल..
ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन ने राशन डीलरों की समस्या को लेकर बैठक की। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि जनवरी से डीलरों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभांश नहीं मिल रहा है। इस बारे में 19 जनवरी को खाद्य मंत्री रेखा आर्या से बात हुई थी। मंत्री ने 15 फरवरी तक देय बिलों का भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने पीएमजीएकेवाई का पिछले सात महीने का रुका लाभांश भी शीघ्र दिलाने की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों की तरह उत्तराखंड के राशन डीलरों को मासिक मानदेय दिया जाए। उन्होंने चेताया कि 20 अप्रैल तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राशन डीलर अगले महीने से पूर्ण कार्यबहिष्कार करेंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा एवं राजेंद्र बांगा, राष्ट्रीय सह सचिव रेबाधर ब्रजवासी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः पटवारी पेपर लीक मामलाः 60 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, पढ़ें लिस्ट और पूरा मामला..