उत्तराखंडः तिहारे हत्याकांड में आया नया मोड, 3 नहीं 4 महिलाओं की हुई हत्या। देर रात चौथा शव बरामद..जानें पूरा मामला..

0
Triple Murder In Uttarakhand. Hillvani News

Triple Murder In Uttarakhand. Hillvani News

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के बुरसुम गांव में तिहरे हत्याकांड में नया मोड़ आ चुका है। हत्यारोपी ने अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी है। अपने दूसरे मकान में पत्नी की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या करने के बाद मकान में बाहर से ताला लगा कर फरार हुआ। रात्रि नौ बजे के आसपास हत्या आरोपी संतोष राम की पत्नी का शव भी एक बंद घर से बरामद हुआ है। पुलिस को आरोपी की पत्नी चंद्रा देवी (35 वर्ष) की लाश घटनास्थल से बीस मीटर की दूरी पर मिली।

यह भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में ट्रिपल मर्डर मामला। शख्स की हैवानियत की यह वजह आई सामने, आरोपी अभी भी फरार..

मकान के बाहर ताला लगा कर हुआ फरार
हत्यारोपी संतोष राम ने शुक्रवार की सुबह अपनी ताई, ताई की बहू और बेटी की उनके बिस्तर पर ही धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपनी पत्नी चंदा देवी को वह डरा धमका कर अपने साथ ले गया। सायं तक की घटना के अनुसार उसके पत्नी के साथ फरार होने की संभावना को लेकर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। देर शाम नौ बजे के आसपास पूर्व के घटनास्थल से लगभग बीस मीटर दूर स्थित हत्यारोपी के दूसरे मकान में उसकी पत्नी का शव मिला है। सायं को मकान के बाहर ताला लगा देख कर उसकी नाबालिग पुत्रियों ने जब ताला खोल कर देखा तो मकान के अंदर उनकी मां चंदा देवी का शव नजर आया। दोनों किशोरियों ने इसकी सूचना मौके पर मौजूद पुलिस को दी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में तिहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप, युवक ने परिवार की 3 महिलाओं का किया कत्ल..

गांव में पुलिस, राजस्व पुलिस और पीएसी तैनात
पुलिस ने मकान में जाकर शव को कब्जे में ले लिया है। तिहरा हत्याकांड अब चार हत्याओं वाला हो गया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव में पीएसी भी तैनात कर दी है। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या की है। मौके पर दुपट्टा मिला है। जिले में चार हत्या का यह पहला मामला है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि हत्यारोपी को पकडऩे के लिए पुलिस तेजी से खोजबीन में जुटी है। गांव में एक ही दिन में एक ही परिवार के चार महिलाओं की हत्या होने से गांव में दहशत बनी है। गांव में पुलिस, राजस्व पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः CBSE Result: पहले बोर्ड रिजल्ट में पिछड़े अटल उत्कृष्ट विद्यालय, पढ़ें फिसड्डी साबित हुए ये स्कूल….

हत्यारोपित की बहुत दूर तक भागने की संभावना नहीं
शुक्रवार सुबह गांव में हत्याकांड करने के बाद हत्यारोपित की बहुत दूर तक भागने की संभावना नहीं है। बुरसुम गांव रामगंगा नदी के निकट पिथौरागढ़ तहसील की सीमा से लगा है। पिथौरागढ़ से गांव की सड़क से दूरी लगभग 55 से 60 किमी पड़ती है। वहीं तहसील मुख्यालय गंगोलीहाट से दूरी लगभग 25 से 28 किमी तक है। यह गांव फल और सब्जी उत्पादक गांव है। पनार-गंगोलीहाट मार्ग के चौनाला से सात किमी दूर स्थित इस गांव तक लिंक सड़क जाती है। गांव से सड़क मार्ग से भागने के लिए यही एक मात्र मार्ग है। पिथौरागढ़ की तरफ भागने के लिए रामगंगा नदी पर गांव के आसपास कोई पुल नहीं है। पुल रामेश्वर के आसपास है। गांव की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हत्यारोपित के पैदल ही आसपास के जंगल या फिर नदी किनारे छिपे होने की आशंका बनी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस माह 500 पदों पर निकलेगी भर्ती। इन 52 अभ्यर्थियों को राहत, इस भर्ती से संबंधित सूचना फर्जी..

हत्यारोपित का नहीं चल सका पता
पुलिस के अनुसार स्थितियां जो दर्शा रही हैं वह सड़क मार्ग से भागने की प्रतीत नहीं हो रही हैं। जिसे देखते हुए पुलिस और पीएसी ने निकट के जंगल, नदी किनारे और क्षेत्र की खोह, छोटी गुफाओं में सघन कांबिंग की है। अभी तक हत्यारोपित का पता नहीं चल सका है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को हत्यारोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए और पीड़ित परिवार के लोगों से मिल कर शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। राजस्व पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ भादवि धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। राजस्व क्षेत्र होने के कारण मुकदमा राजस्व पुलिस में दर्ज हुआ है अब इसे रेगुलर पुलिस को सौंपा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में दावेदारों की तलाश शुरू, यह है चुनाव की आखिरी तारीख..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X