रुद्रप्रयाग DM के निर्देशन में विभिन्न विभागों के सहयोग से बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन..

0
Multipurpose camp organized in Ukhimath. Hillvani News

Multipurpose camp organized in Ukhimath. Hillvani News

ऊखीमठः समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड परिसर में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सरकार जनता के द्वार के तहत ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजित शिविर में लगभग 200 से 250 के बीच लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए गए हैं, इसमें राशन कार्ड, प्रमाण-पत्र, समाज कल्याण द्वारा निर्गत की जानी वाली पेंशन, शपथ-पत्र आदि तहसील स्तर पर दी जाने वाली सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पात्र व्यक्तियों द्वारा जो भी आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं उन आवेदन पत्रों में तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ेंः तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम में आयोजित महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन..

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने कहा कि इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पंचायती राज, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, जन सेवा केंद्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रमाण-पत्र एवं आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 31, दिव्यांग पेंशन के 11, विधवा पेंशन के 08, किसान पेंशन के 02, पारिवारिक लाभ के 05 तथा पुत्री शादी अनुदान के 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, पंचायती राज विभाग द्वारा 296 परिवार रजिस्टर की नकल, 03 मृत्यु प्रमाण-पत्र, 13 जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 67 बीपीएल प्रमाण-पत्र, राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, स्थाई निवास आदि के 55 प्रमाण-पत्र व 164 खाता खतौनियां निर्गत की गई।

यह भी पढ़ेंः देवभूमि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा- मुख्यमंत्री धामी

बाल विकास विभाग द्वारा 16 महालक्ष्मी किट वितरित की गई तथा विद्युत विभाग द्वारा 13 बिलों को जमा किया गया। श्रम विभाग द्वारा 18 श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण किया गया। इस दौरान 23 आधार कार्ड बनाए गए तथा खाद्य विभाग द्वारा 31 राशन कार्ड यूनिट जोड़े गए। उद्यान विभाग द्वारा 50 विभिन्न प्रजातियों के बीज वितरण, कृषि विभाग 13 कृषि उपकरण बिक्री किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी के माध्यम से 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही 53 कोविड वैक्शीनेशन, 10 एएनसी, 15 हीमोग्लोबिन जांच तथा 120 लोगों की आंखों की जांच की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ दिनेश चन्द्र मैठाणी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ऊषा भटट्, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, प्रधान प्रेमलता पंत, शान्ता देवी, प्रर्मिला देवी, बिक्रम सिंह नेगी, कुवर सिंह नेगी, बीरेन्द्र भण्डारी, प्रेम सिंह नेगी, सरोज भटट्, दिव्या राणा, आशा सती, राजेश्वरी देवी, हर्षवर्धन सेमवाल, सन्दीप बेजवाल, सन्दीप पुष्वाण, योगेन्द्र नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के व्यापारी पर लगाया 78 लाख जुर्माना, शून्य रिटर्न दाखिल करने वालों का वेरिफिकेशन जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X