उत्तराखंड में आसमानी आफत से लोग परेशान। आज मानसून के तेवर रहेंगे नरम, मिलेगी राहत..
उत्तराखंड में दो दिन की राहत के बाद वर्षा ने एक बार फिर दुश्वारियां खड़ी कर दी हैं। बीते 24 घंटे में मूसलाधार वर्षा और भूस्खलन से प्रदेशभर में करीब एक दर्जन मकान, विद्यालय और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए। इन घटनाओं में दो लोग घायल भी हुए। कई बीघा खेत-खलिहान मलबे से पट गए। गोशालाएं भी ध्वस्त हुई हैं। प्रदेश में 150 से अधिक मार्ग अवरुद्ध हैं। चारधाम यात्रा मार्गों में सोमवार रात से बंद गौरीकुंड हाईवे 21 घंटे बाद मंगलवार रात खोला जा सका। इस कारण एक हजार से अधिक यात्री विभिन्न पड़ावों पर फंसे रहे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड़ः अंकित चौहान हत्याकांड का खुलासा। प्रेमिका ने ही सांप से डसवाकर उतरा मौत के घाट, सपेरा गिरफ्तार..
प्रदेश में आज बुधवार को मौसम से थोड़ी राहत मिल सकती है। आज बारिश का प्रकोप थोड़ा कम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज से मानसून के तेवर नरम पड़ने वाले हैं। पिछले 9 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश में कहर मचा रखा है। देहरादून से लेकर अन्य जिलों में बौछारें पड़ने के आसार व्यक्त किए गए हैं। अगले पांच दिन तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। गढ़वाल और कुमाऊं में बीते दो दिन में भारी वर्षा दर्ज की गई। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Crime: कार चालक पत्नी की हत्या कर हुआ फरार। क्षेत्र में सनसनी, मुकदमा दर्ज..
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश में मौसम कुछ राहत दे सकता है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम वर्षा व बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। खासकर देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और पौड़ी में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, शुक्रवार को फिर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।
यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः कार में जिंदा जले चार बुजुर्ग, दो महिलाएं और दो पुरुष थे कार में सवार। पसरा मातम..