उत्तराखंडः विधायक बनाम डायरेक्टर..मुकदमे के बाद भड़के विधायक, अब क्या धमकी दे डाली?

0
MLA vs Director. Hillvani News

MLA vs Director. Hillvani News

उत्तराखंड विधानसभा सीट द्वाराहाट से कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. केकेएस मेर को धमकाते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। निदेशक की पत्नी के वीडियो बनाने पर नाराजगी जताते हुए अभद्रभाषा का इस्तेमाल करते हुए वायरल वीडियो में नजर आए। डॉ. मेर की तहरीर पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विधायक ने भी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निदेशक के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि विधायक की तहरीर पर केस दर्ज नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः अच्छी खबर: रागी (मंडुआ) के लिए भी पहाड़ों में स्थापित किये जायेंगे क्रय केन्द्र- रेखा आर्या

विधायक के खिलाफ दी तहरीर
डॉयरेक्टर डॉ. केकेएस मेर ने अपनी तहरीर में कहा कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे नारायण सिंह रावत नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और विधायक मदन सिंह बिष्ट से बात कराई। विधायक ने उनसे कॉलेज के कार्यों और टेंडर के संबंध में पूछताछ की, जिसका उन्होंने जवाब दिया। इसके बाद उनके दूसरे नंबर पर कई कॉल आईं जो उन्होंने रिसीव नहीं की। निदेशक का आरोप है कि रात करीब 10 बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ परिसर स्थित उनके आवास पहुंचे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देने लगे। उनके साथ आए नारायण सिंह रावत ने विधायक से माफी मांगने के लिए कहा। बाहर नहीं आने पर दरवाजे को जोर-जोर से पीटा गया। इससे घर में मौजूद पत्नी और बेटी दहशत में आ गईं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव..

विधायक ने भी निदेशक के खिलाफ दी तहरीर
विधायक मदन बिष्ट और उनके समर्थकों ने भी निदेशक के खिलाफ प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी। विधायक ने कहा कि वह चौखुटिया भ्रमण से लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को मैस और वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन को लेकर अपने प्रतिनिधि नारायण रावत के मोबाइल से कॉल की। संपर्क नहीं होने पर अपने नंबर से कई बार उन्हें कॉल किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। आरोप लगाया कि जब वह निदेशक के आवास पर पहुंचे तो उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। हालांकि पुलिस ने विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने चयनित 57 सहायक अभियोजन अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र..

मुकदमे के बाद भड़के विधायक मदन बिष्ट, दी धमकी..
द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट अपने खिलाफ हुए मुकदमे के बाद भड़क गए हैं। मदन बिष्ट ने पूरे विवाद पर सफाई भी दी है और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान भी किया है। मदन बिष्ट ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर सरकार ने द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर का तबादला 15 दिन के अंदर नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मदन बिष्ट ने कहा है कि डायरेक्टर का तबादला ना होने पर 15 दिन बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वो खुद धरने पर बैठ जाएंगे। मदन बिष्ट ने इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर पर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2023 का किया शुभारंभ, 15 ग्राम पंचायतें हुई सम्मानित…

दिनभर होती रही वायरल वीडियो की चर्चा
विधायक मदन बिष्ट का वीडियो वायरल होने पर पूरे दिन इसकी चर्चा होती रही। चूंकि दोनों पक्ष अपनी-अपनी तहरीर लेकर थाने पहुंचे इसलिए वहां खासी भीड़ रही। टीआर वर्मा, सीओ, रानीखेत ने कहा कि निदेशक की तहरीर पर विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। निदेशक के खिलाफ भी तहरीर मिली है, जिसकी जांच होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मदन सिंह बिष्ट, विधायक, द्वाराहाट का कहना है कि निदेशक ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मैंने कर्मचारियों की परेशानी को लेकर निदेशक से वार्ता की थी लेकिन उन्होंने अभद्रता की। वहीं डॉ. केकेएस मेर, निदेशक, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट का कहना है कि विधायक ने मेरे आवास पर आकर मुझे धमकाया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना से मेरा परिवार डरा हुआ है। मुझे खतरा है, सुरक्षा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः जागर संरक्षण दिवस: डीजीपी समेत 4 को डांडी कांठी रत्न और 11 लोगों को राज्य वाद्य यंत्र सम्मान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X