हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा मामले में 10 ओर उपद्रवी गिरफ्तार, आरोपियों में दो वांटेड शामिल..

0
Miscreants arrested in Banbhulpura violence case

Miscreants arrested in Banbhulpura violence case : उत्तराखंड के हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में आज 10 ओर उपद्रवी गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो वांटेड तसलीम और वसीम भी शामिल है। जिनके पास से पीएसी जवानों से लूटे गए दो कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या अब 68 पहुंच गई है। इसके अलावा पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल सप्लाई करने वाला आरोपी वाला अरबाज भी गिरफ्तार हुआ है।

ये भी पढिए : मार्च तक कबाड़ में चले जाएंगे राज्य के 15 साल से अधिक पुराने वाहन..

अभी तक 5 वांटेड आरोपियों को किया गया गिरफ्तार | Miscreants arrested in Banbhulpura violence case

वहीं नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में आज 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। वांटेड चल रहे 2 मुख्य आरोपी तसलीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस तरह से अभी तक 5 वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर रही है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए जा रहे हैं। आज भी दो कारतूस के साथ 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कारतूस उपद्रवियों ने पुलिस के जवानों से लूटी थी।

ये है गिरफ्तार उपद्रवी के नाम | Miscreants arrested in Banbhulpura violence case

  1. तस्लीम कुरैशी पुत्र साबिर कुरैशी (उम्र 25 वर्ष), निवासी- मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  2. वसीम सिद्दीकी पुत्र अनीश अहमद (उम्र 38 वर्ष), निवासी- लाइन नं- 18, वार्ड नं- 24, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  3. मो. शोएब पुत्र सईद अहमद (उम्र 23 वर्ष), निवासी- लाइन नं- 14, निकट गफ्फारी मस्जिद, बनभूलपुरा, हल्द्वानी (आरोपी के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गए 2 जिंदा कारतूस बरामद)
  4. अनस पुत्र यासीन, निवासी- लाइन नं-16, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  5. अयान पुत्र अकील अहमद (उम्र 19 वर्ष), निवासी- लाइन नं- 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  6. अरबाज पुत्र हसीन अहमद (उम्र 20 वर्ष), निवासी- लाइन नं-17, शराफत अंडे वाली गली, बनभूलपुरा, हल्द्वानी (अरबाज ने पूर्व में गिरफ्तार शहजाद और फैजान को पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल सप्लाई किया था। आरोपी अरबाज के घर से 9 लीटर पेट्रोल बरामद)
  7. शहराज हुसैन पुत्र अशफाक (उम्र 29 वर्ष), निवासी- नई बस्ती, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  8. मो. वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार (उम्र 35 वर्ष), निवासी- नई बस्ती, निकट ताज मस्जिद, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  9. नाजिम पुत्र मो. उमर (उम्र 30 वर्ष), निवासी- नई बस्ती, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  10. मो. उजैर पुत्र मो. तुफैल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- लाइन नं- 11 आजाद नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
    बता दें कि बीती 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जहां उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया था। साथ ही आगजनी और फायरिंग की हिंसक घटना यहां देखने को मिली थी।

ये भी पढिए : देहरादून: किसानों ने निरंजनपुर मंडी में बकाया भुगतान की मांग को लेकर की तालाबंदी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X