शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक..

0
Minister Premchand Aggarwal held a meeting regarding Smart City works.hillvani.com

Minister Premchand Aggarwal held a meeting regarding Smart City works : देहरादून को स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून में स्मार्ट बसे यानी इलेक्ट्रॉनिक बसें भी संचालित की जारी है. शहर के तमाम रूटो पर 30 स्मार्ट बसे संचालित हो रहे है. इसके लिए विभाग को 5 करोड़ से ज्यादा का राजस्व दिया है. बता दे की पांच स्मार्ट बसों के ट्रेल के बाद और उनका अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद ही स्मार्ट बसों की संख्या को बढ़ाया गया है.
वही देहरादून से एयरपोर्ट के बीच संचालित हो रही स्मार्ट बस से बेहतर राजस्व से एकत्रित नहीं हो पा रहा है. ऐसे में देहरादून से एयरपोर्ट के बीच संचालित होने वाले स्मार्ट बस के स्टॉपवेज में बदलाव का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढिए : फर्जी डिग्री से पाई अकाउंटेंट ऑफिसर की नौकरी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

मंत्री प्रेमचद ने अधिकारियों को विकास कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश | Minister Premchand Aggarwal held a meeting regarding Smart City works

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी की ओर से शहर भर में किया जा रहे तमाम कार्यों की जानकारी ली. मंत्री प्रेमचद ने अधिकारियों को जल्द से जल्द विकास कार्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए है. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे तमाम विकास कार्य में से अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं इनमें मुख्य रूप से वाटर एटीएम, स्मार्ट बस, पलटन बाजार का सौंदर्य करण के साथ ही ड्रेनेज का कार्य, सीसीटीवी, सड़क निर्माण और सीवरेज के काम शामिल है.
वहीं बैठक के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिसंबर महीने में देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिति से पहले स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर जाए अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर स्मार्ट सिटी के तहत पूरे कार्यों का स्थल निरीक्षण भी करें और उसकी गुणवत्ता को भी जांचे.

ये भी पढिए : ‘‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना’’ के अन्तर्गत 3 करोड रूपए की मिली स्वीकृति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X