जखोलीः कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले को लेकर बैठक आयोजित। बनी रूपरेखा, भव्य होगा आयोजन..

0
Meeting organized regarding Agriculture and Industrial Development Fair. Hillvani News

Meeting organized regarding Agriculture and Industrial Development Fair. Hillvani News

रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखण्ड जखोली में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले की तैयारियों को लेकर क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ब्लॉक सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कृषि मेले के भव्य आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख व मेला संयोजक प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में विकासखण्ड सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेले में सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग के स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें, ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो व लोग इनका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं, जिसके माध्यम से आपसी मेलजोल एवं भाईचारा बढ़ता है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर आम लोगों को उपलब्ध होती है। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने व्यापार संघ जखोली से भी मेले में सहयोग देने की अपील की है।

यह भी पढ़ेंः साल का आखिरी सूर्य ग्रहण! इन राशियों की बढेंगी परेशानी, इन्हें होगा बंपर लाभ। ऐसे दूर करें अशुभ प्रभाव..

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए उनके स्तर से जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं, एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाने हैं, उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। सभी स्टॉलों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध करवाई जाए, जिससे आम जनमानस सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों की ओर से भी प्रतिभाग किया जाएगा, जिसके लिए अनिवार्य तैयारियां व व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ समय से पूर्ण कर ली जाएं। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया कि मेले का शुभारंभ अवसर पर 29 अक्टूबर को प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी व समापन अवसर 2 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिपं उपाध्यक्ष सुमन तिवारी, पूर्व जिपंस महावीर पंवार व क्षेत्र के समस्त जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहेंगे,जबकि सांस्कृतिक विभाग व स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः PM Modi Visit: दस कुंतल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे रोप-वे का शिलान्यास..

30 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मुख्य अतिथि व अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोज रावत, बीरेंद्र सिंह बुटोला, प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, देवेन्द्र झिक्वांण,अर्जून गहरवार व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी के साथ ही क्षेत्र के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान उपस्थित रहेंगे, जबकि सारस्वत पण्डित, दीपा धामी व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। 31 अक्टूबर को मुख्य अतिथि विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतमसिंह, अध्यक्षता उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विशिष्ट अतिथि गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी रहे मनीष खण्डूड़ी, सुभाष नेगी वह श्वेता पाण्डे होंगे, जबकि मीना राणा, गजेन्द्र राणा व स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 1 नवंबर को मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, अध्यक्षता केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष गीता झिक्वांण, पूर्व जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, पूर्व प्रमुख जगदेश्वरी भारद्वाज, पूर्व प्रमुख राजकुमारी रावत, संजू जगवाण, अरुणा बेंजवाल व विजय राणा उपस्थित रहेंगे, जबकि रोहित चौहान, खुशी जोशी व स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अन्तिम दिन 2 नवम्बर को मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि, अध्यक्षता विधायक भरत सिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रो.महावीर नेगी उपस्थित रहेंगे। जबकि स्थानीय युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भण्डारी, ज्येष्ठ उप प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख कवींद्र सिंधवाल खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह प्रधान संगठन महामंत्री बलराम पंवार प्रधान शीला भण्डारी मेला समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः एलटी, पुलिस रैंकर्स भर्ती सहित इन 8 भर्तियों को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़िए..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X