IPL 2022: मयंक अग्रवाल होंगे पंजाब किंग्स के अगले कप्तान

0
thequint_2020-10_c8cae507-81b8-4f9f-83a6-509d32715257_bARJUN1805-scaled

IPL 2022 को शुरु होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी IPL को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बार आईपीएल मुकाबले में 8 के बजाए 10 टीमें इस बार चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती नजर आने वाली हैं। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी टीमों को आखिरी रूप दे रही हैं। इतना ही नहीं कई टीमें अपने नए कैप्टन का ऐलान करती भी नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स ने भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम का नया कप्तान घोषित किया है। बता दें कि मयंक को Punjab Kings ने 12 करोड़ रुपये देकर मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर टीम में बरकरार रखा था।

मयंक अग्रवाल ने जताई खुशी
बता दें कि 2018 से मयंक पंजाब के साथ जुड़े हैं और वह लगातार बल्ले से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद नए कप्तान ने इस जिम्मेदारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हूं और मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनि​धित्व करने पर बेहद गर्व है। मुझे खुशी है कि मुझे इस टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। लेकिन साथ ही, मुझे विश्वास है कि इस सीजन में हमारे पास मौजूद प्रतिभा खिलाड़ियों आने से मेरा काम आसान हो जाएगा।’

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X