घटना: 3 मंजिला दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफर। देखें वीडियो..

0
Hillvani-fire-Uttarakhand

देहरादून : बुधवार रात देहरादून के कारगी चौक स्थित एक बाइक रिपेयरिंग और स्पेयर पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं चौक में ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है।

भवन के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान के मालिक और करीब आठ कर्मचारी मौजूद थे। इतना ही नहीं इससे सटी बिल्डिंग में भी करीब 18 लोग मौजूद थे, जो सभी आग लगते ही बाहर की ओर भाग निकले। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दरअसल, साईं एन्क्लेव निवासी शमशाद खान की कारगी चौक पर बाइक के स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। रात करीब आठ बजे तीसरे फ्लोर पर अचानक आग लग गई थी।

Also Read- Dengue Dangerous: क्यों खतरनाक है डेंगू, जानिए संक्रमण से बचाव के तरीके..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *