बड़ी खबर: उत्तराखंड के सभी स्कूलों में मास्क और सैनिटाइजर हुआ अनिवार्य, आदेश हुए जारी..

0
Mask and sanitizer made mandatory in all schools of Uttarakh

प्रदेश में कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनकर आने को कहा गया है। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी डां. मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती द्वारा जारी किए गए आदेश में सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं, कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकर आना होगा।

वहीं आदेश में यह भी कहा गया है, कि बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जितना हो सके स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा जाएं। उपर्युक्त आदेश में कहा गया है, कि कोविड को लेकर फिर से स्कूलों में जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। ताकि कोविड के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X