CLAT-UG के पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब 150 की बजाए होंगे 120 ही प्रश्न। एग्जाम 2024 की डेट घोषित..

0
CLAT. Hillvani News

CLAT. Hillvani News

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट परीक्षा पैर्टन में बड़े बदलाव की घोषणा की है। एनएलयूएस ने क्लैट यूजी परीक्षा पैर्टन में बदलाव किया है। यह बदलाव इस साल होना वाली क्लैट यूजी 2024 एग्जाम पैर्टन में ही नहीं बल्कि सिलेबस के साथ प्रश्नों की संख्या में भी हुआ है। अब क्लैट यूजी एग्जाम में छात्रों को 150 की जगह मात्र 120 प्रश्नों को हल करना होगा। एनएलयूएस इस साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2024) का आयोजन करने वाला है।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 17 June 2023: वक्री शनि मचाने जा रहे हैं उथल- पुथल, इस राशि वाले होंगे सबसे अधिक प्रभावित…

कब होगी क्लैट 2024 परीक्षा?
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 की आधिकारिक डेट भी जारी कर दी है। CLAT 2024 Exam, 3 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। कार्यकारी समिति और शासी निकाय की बैठक में तारीख की पुष्टि की गई एग्जाम डेट संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में शुरू होने वाले 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (Ll.B) और मास्टर ऑफ लॉज (Ll.M) पाठ्यक्रमों में सभी प्रवेश CLAT 2024 के माध्यम से होंगे।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ आपदा को एक दशक, रौंगटे खड़े कर देती है यादें। 3183 लोगों का अब तक नहीं लगा पता..

स्टूडेंट फ्रेंडली एग्जाम
कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू ने कहा, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा को छात्रों के लिए अधिक अनुकूल और सुलभ बनाने के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ के शासी निकाय ने 20 मई, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में निम्नलिखित का समाधान किया।
क्लैट यूजी 2023 एग्जाम पैटर्न
1- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 में शुरू होने वाले अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए क्लैट यूजी 2024 परीक्षा में छात्रों को 150 प्रश्नों के बजाय 120 प्रश्नों का जवाब देना होगा।
2- 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
3- 120 प्रश्नों को पांच सेक्शन में बांटा गया है। ये प्रश्न अंग्रेजी भाषा और करंट अफेयर्स जिसमें सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स से पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के पुरोला तहसील से हटाई धारा 144, कल से खुलेंगी सभी की दुकानें..

क्लैट पीजी में नहीं हुआ कोई बदलाव
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने साल 2024 में होने वाली क्लैट पीजी परीक्षाओं में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। एनएलयूएस ने क्लैट पीजी 2024 परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया है।
देश के 23 राष्ट्रीय विधि विवि में प्रवेश के लिए होती है परीक्षा
बता दें क्लैट का आयोजन देश के 23 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसके अलावा कई अन्य निजी विवि व कालेज भी क्लैट के स्कोर पर दाखिला देते हैं। यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के वह छात्र अर्ह होंगे, जिन्होंने 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं की है। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक की बाध्यता है। 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः आयुष मंत्रालय ने अधिकारियों के लिए जारी किए निर्देश, अब कुर्सी पर बैठकर करेंगे योग..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X