बड़ा हादसा टला! केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों की बस पलटी, 2 बच्चों समेत 33 यात्री थे सवार..

Major accident averted in Uttarakhand. Hillvani News
ऋषिकेशः केदारनाथ से हरिद्वार आ रही महाराष्ट्र के यात्रियों की बस कौड़ियाला के समीप पहाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद बस बीच सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में 2 बच्चे समेत 33 यात्री सवार थे। हादसे में 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को प्राइवेट वाहन की मदद से ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 12 यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर किया गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार हो रहा इजाफा, सतर्क रहें..
घटना आज सोमवार देर शाम की बताई जा रही है, जब केदारनाथ धाम दर्शन कराकर हरिद्वार लौट रही महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस संख्या UK08-1438 टिहरी के कौड़ियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग जाम होने के कारण ये हादसा हुआ।
यह भी पढ़ेंः कौन थीं बाबा वेंगा? जिनकी भविष्यवाणियां हो रही सच। इस साल 6 भविष्यवाणियों में 2 हुई सच साबित..
वहीं मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस की तरफ से एसडीआरएफ को तुरंत घटना स्थल पर भेजा गया। जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों का रेस्क्यू किया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ऋषिकेश अस्पताल भेजा। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 18 July: इन 4 राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, जानें अपनी राशियों का हाल..