लव जिहाद के विरोध में उत्तरकाशी जिले में बढ़े तनाव और स्थानीय लोगों की ओर से 15 जून को महापंचायत बुलाने आह्वान के बाद पुलिस विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। 15 जून को होने वाली प्रस्तावित महापंचायत को लेकर मुस्लिम व्यापारियों में डर का माहौल और अधिक बढ़ गया है। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने एसपी उत्तरकाशी को कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कानून का पालन करने वालों को सुरक्षा मुहैय्या करने को भी कहा है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः देर रात बर्थडे मनाकर लौट रहे थे चार दोस्त, कार खाई में गिरी, एक की मौत 3 घायल..
महापंचायत पर अड़ा प्रधान संगठन
नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश और एक खास समुदाय के व्यापारियों के उत्तरकाशी से पलायन का मामला सांप्रदायिक रंग लेता जा रहा है। 15 जून को बुलाई गई महापंचायत रोकने के लिए जिलाधिकारी सोमवार को पुरोला पहुंचे। जहां पुरोला ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित सिंह रावत ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण महापंचायत के प्रति अपना रुख स्पष्ट कर दिया तो दूसरी ओर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने महापंचायत रोकने की अपील की। प्रधान संगठन ने इससे साफ इंकार कर दिया। देर रात तक डीएम रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी की कोशिशें जारी थी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सुबह सुबह बड़ा सड़क हादसाः वाहन खाई में गिरा। 3 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल..
भाजपा ने कहा-लव जिहाद, लैंड जिहाद अस्वीकार्य
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट के बाद गरमाये माहौल के बीच 15 जून को बुलाई गई महापंचायत रोकने के लिए जिलाधिकारी सोमवार को पुरोला पहुंचे। ट्वीटर पर यह मामला “सेव उत्तराखंड,” “सेव उत्तराखंड हिंदू,” “सेव उत्तराखंड मुस्लिम” हैशटैग से ट्रेंड करने लगा। सियासत गरमाई तो सरकार भी हरकत में आई। पुरोला विवाद पर ओवैसी की प्रतिक्रिया प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को नागवार गुजरी। पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा, ओवैसी की लव जिहाद व लैंड जिहाद की पैरोकारी अस्वीकार्य है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनबीर सिंह चौहान ने कहा, ओवैसी न तो मुस्लिम समुदाय के स्वीकार्य नेता और न ही उनके हितैषी हैं। नफरत फैलाकर हर जगह वोट बैंक की राजनीति करते हैं। राज्य में डेमोग्राफी चेंज की कोशिसों को किसी भी तरह से सफल नहीं होने दिया जाएगा। किसी को भी कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उनके जहरीले बोल देवभूमि के शांत वातावरण को अशांत नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ेंः UKPSC: डॉ. जेएमएस राणा को लोक सेवा आयोग की कमान, अधिसूचना जारी..
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा
अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि उत्तरकाशी जिले पुरोला में नाबालिग को भगाने के प्रयास में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में गंभीरता से जांच जारी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को देखते हुए लोगों में रोष व्याप्त है, जिसके कारण वहां तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जहां तक स्थानीय लोगों की ओर से 15 जून को महापंचायत का आह्वान किया गया है, उसको देखते हुए एसपी को निर्देशित किया गया है कि गलत बयानबाजी, हिंसा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश बस अड्डे में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी… देखें वीडियो…
प्रसारित वीडियो की हो रही है जांच
अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पुरोला से जोड़ा जा रहा है कि जबकि वीडियो बड़कोट का लग रहा है। वीडियो को जांच के लिए फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी चंडीगढ़ भेजा गया है। इससे स्पष्ट हो सकेगा कि वीडियो कहां का है।
आपसी भाईचारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने को लेकर चर्चा
सोमवार की शाम को पुरोला तहसील सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला व पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बैठक बुलाई। जिसमें आपसी भाईचारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने पिछले 17 दिनों से घटित घटनाक्रम की की समीक्षा की।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला.. बरातियों से भरी बस पैरापिट तोड़कर हवा में झूली, मची चीख पुकार..
मुस्लिमों का पलायन रोकेंः मुस्लिम जनप्रतिनिधिमंडल
मुख्यमंत्री से मिला मुस्लिम जनप्रतिनिधिमंडल पुरोला मामले में जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार की शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, लक्सर विधायक हाजी मौ. शहजाद, राज्य हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद, वक्फ बोर्ड के सदस्य मोहम्मद अनीस, सदस्य इकबाल अहमद, राज्य हज समिति सदस्य नफीस अहमद ने मांग की कि पहाड़ में माहौल खराब कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की की जाए। पीढ़ियों से राज्य में रह रहे लोगों को कुछ असामाजिक तत्व प्रताड़ित कर रहे हैं। जिससे समुदाय विशेष के लोग पलायन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशीः पुरोला में होने वाली महापंचायत पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट, कहा- तुरंत लगाई जाए रोक..
मुस्लिम संगठन ने भी 18 को बुलायी महापंचायत
राजधानी में मुस्लिम समुदाय की महापंचायत 18 जून को पुरोला विवाद के बीच मुस्लिम समुदाय ने देहरादून में 18 जून को महापंचायत का ऐलान किया है। इसमें पर्वतीय इलाकों से मुस्लिम समाज के लोगों के पलायन पर चर्चा की जाएगी। पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद के शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि पर्वतीय इलाकों से समाज के लोगों का पलायन करना दुख की बात है। इसके विरोध में गांधी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के पीछे महापंचायत होगी, जिसमें प्रदेशभर से समाज के लोग प्रतिभाग करेंगे।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक्शन, विवादित उद्यान निदेशक निलंबित..