मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक्शन, विवादित उद्यान निदेशक निलंबित..

0
Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। बवेजा के खिलाफ कीवी फल पौध वितरण के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करने, हल्दी-अदरक बीज वितरण में देरी करने, अंतरराष्ट्रीय महोत्सवों के लिए स्वीकृति से अधिक धन खर्च करने जैसे आरोप हैं। इस बारे में मिल रही शिकायतों को देखते हुए विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व में तत्कालीन सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से जांच कराई थी। इसके बाद फाइल मुख्यमंत्री को भेजी गई थी। बता दें कि बवेजा के खिलाफ हाईकोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। इस पर 14 जून को सुनवाई है।

यह भी पढ़ेंः हादसाः उत्तरकाशी में सेवारत डॉक्टरों की कार टिहरी में दुर्घटनाग्रस्त, दो डॉक्टर सहित 4 घायल..

बता दें कि उत्तराखंड उद्यान विभाग में विभिन्न योजनाओं पर सवाल खड़े होते रहे हैं। इन सब को लेकर विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर भी कई आरोप लगे हैं। हालांकि तमाम आरोपों के बावजूद भी पिछली सरकार में बवेजा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन इस बार धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्रोतों से मिल रही शिकायतों के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा की शासन स्तर पर जांच भी की गई थी। उस जांच की रिपोर्ट विभाग के मंत्री गणेश जोशी को भेजी गई थी।

यह भी पढ़ेंः लव जिहाद का काला साया… जौलीग्रांट में बवाल, हिन्दू संगठनों ने आरोपी का जुलूस निकालकर की पिटाई.. देखें वीडियो..

बता दें कि लंबे समय से यह रिपोर्ट ठंडे बस्ते में ही पड़ी हुई थी। लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात को सच साबित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद विभाग के निदेशक पर अब कार्रवाई हो सकती है। हालांकि अभी संबंधित आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस तरह निदेशक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, उसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस पर एक्शन लेते हुए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः पहाड़ों में बारिश और आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना, ऑरेंज अलर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X