उत्तराखंडः बेटियों के बाद अब बेटों के जन्म पर भी मिलेगी ‘महालक्ष्मी किट’, जल्द शुरू होगी योजना..

0
newborn baby. Hillvani News

newborn baby. Hillvani News

उत्तराखंड प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी के ऑफिसर्स क्लब में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने गर्भवतियों की गोद भराई कराई और कुपोषित महिलाओं को पोषण किट वितरित किया। साथ ही लाभान्वित महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित किए। विभागीय मंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सहयोग देने और बेटी के जन्म को सकारात्मक बनाने के लिए महालक्ष्मी किट शुरू की गई है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के समान महालक्ष्मी किट और नंदा गौरा योजना लिंग अनुपात बेटियों/महिलाओं के हित में करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए भी बेहद खुशी है कि आने वाले समय में बेटी होने पर दी जाने वाली महालक्ष्मी किट, बेटा होने पर भी महिला को दिया जाएगा। इसकी शुरुआत जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डेंगू का कहर, चपेट में कई लोग। BJP नेता समेत 2 की मौत, एक्शन मोड में सरकार..

उन्होंने कहा कि इस वर्ष का राष्ट्रीय पोषण माह का विषय ‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’ है। पोषण माह के तहत स्तनपान, पूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’, ‘मेरी माटी, मेरा देश’, मिशन लाइफ माध्यम से पोषण में सुधार, आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में भी सामुदायिक आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें गोद भराई, अन्नप्राशन शामिल हैं। राष्ट्रीय पोषण माह में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण अभियान भी चलाएंगी। इसका मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों की पहचान करना है। इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी बहनें घर-घर जाकर भी सभी लोगों को कुपोषण से बचने के उपाय के बारे में जागरूक कर रही हैं। यह पोषण माह 1 अक्तूबर तक जारी रहेगा, जिसके तहत विभिन्न क्रियाकलाप होंगे।

यह भी पढ़ेंः टिहरी हादसा: बोलेरो वाहन खाई में गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत, चार घायल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X