Loan की EMI होगी महंगी। समीक्षा बैठक में बड़े फैसले लेगा RBI, इतनी बढ़ा सकती है ब्याज दर..
देश में महंगाई अपने चरम पर है। सरकार अपने स्तर पर इसे नीचे लाने की कई कोशिशें कर रही है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक भी अगले हफ्ते होनी है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई एक बार फिर नीतिगत ब्याज दरों को बढ़ा सकता है। इसका असर ये होगा कि लोन की ईएमआई एक बार और महंगी हो सकती है। मौद्रिक नीति समिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा और फैसला होना है।
Repo Rate में हो सकती है बढ़ोतरी
आरबीआई अगले हफ्ते होने वाली समीक्षा में रेपो दर में 0.40 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकता है। विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के मुताबिक, आरबीआई ने गत मई में भी रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद दर 4.40 फीसदी हो गई थी। इसकी वजह मुद्रास्फीति को काबू में लाने की कोशिश बताई गई थी।
यह भी पढ़ेंः बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है सहस्त्रधारा, यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए है मशहूर..
मुद्रास्फीति का आंकड़ा सात फीसदी रहने का अनुमान
ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, मई में भी मुद्रास्फीति का आंकड़ा सात फीसदी रहने का अनुमान है। ऐसे में रिजर्व बैंक इस पर काबू पाने के लिए और कदम उठा सकता है। आरबीआई अगले हफ्ते रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। इसके अलावा अगस्त की समीक्षा में भी वह 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है।
टमाटर ने बढ़ायी महंगाई
बताया जा रहा है कि टमाटर की कीमतों की वजह से मई में फिर से महंगाई बढ़ी है। मुख्य महंगाई दर 7.1 फीसदी पर पहुंच गई है। ऐसे में आरबीआई का ब्याज दर बढ़ाना लगभग तय ही है। हालांकि, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कटौती, क्रूड सोयाबीन और सनफ्लॉवर ऑयल के आयात को शुल्क मुक्त करने और विमान के ईंधन की कीमत नीचे लाने के कई उपाय किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Yellow Alert: उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, हीट वेव से तपेंगें मैदान तो पहाड़ों में ओलावृष्टि की चेतावनी।
आगे और महंगा होगा लोन
खबर में जानकारी दी गई है कि आने वाले महीनों में आरबीआई अगस्त में एक बार फिर ब्याज दरों को 0.35% से 0.50% और बढ़ा सकता है। अगर रेपो रेट में इसी तरह और बढ़ोतरी होती रही, तो आने वाले दिनों में आम आदमी के लिए लोन की ईएमआई का बोझ और बढ़ने की संभावना है। रिपोर्ट में महंगाई बढ़ने का भी अंदेशा जताया गया है। इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में खुदरा महंगाई दर औसतन 6.8% पर रह सकती है, जो आरबीआई के 2 से 6 प्रतिशत के के लक्ष्य से काफी ऊपर है। अगर महंगाई दर ऊंची बनी रहती है तो आरबीआई चालू वित्त वर्ष में ब्याज दरों को 5.65% तक ले जा सकता है। अभी रेपो रेट 4.40% पर है।
यह भी पढ़ेंः शहीद प्रवीण का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, उमड़ा जनसैलाब। लोगों ने नम आखों से दी अंतिम विदाई… देखें वीडियों