जॉलीग्रांट हवाईअड्डा विस्तारीकरण व वैकल्पिक मार्ग की अधिसूचना जारी, जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया..
प्रशासन ने जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब एयरपोर्ट के विस्तार के लिए क्षेत्र की 1.9935 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। उक्त भूमि को अधिग्रहण करने के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण देहरादून के सुपुर्द की जाएगी, जिसके बाद एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य शुरू होगा। आंशिक रूप से हो रहे विस्तारीकरण में जौलीग्रांट क्षेत्र की 1.8980 हेक्टेयर व अठुरवाला क्षेत्र की 0.0955 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 2785 स्कूल जर्जरहाल, विभाग पैसा खर्च करने को नहीं तैयार। पढ़ें अपने जिले का हाल..
12 परिवार होंगे प्रभावित, 342 पेड़ कटेंगे
अधिसूचना के अनुसार, भूमि अधिग्रहण में जौलीग्रांट व अठुरवाला के 12 परिवार प्रभावित होंगे। एयरपोर्ट विस्तारीकरण में वन विभाग के 152 , उद्यान के फलदार 118, और कुकाट के 72 छोटे बड़े पेड़ कुल 342 पेड़ हटाए जाएंगे। भूमि मिलने पर एयरपोर्ट पर लगेगी केट वन एप्रोच लाइट एयरपोर्ट के विस्तार करने के बाद उक्त भूमि पर कट वन एप्रोच लाइट लगाई जाएगी। जिसके लगने के बाद कम दृश्यता व प्रतिकूल मौसम में भी एयरपोर्ट विमान उतरने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ेंः CM धामी के पूर्व निजी सचिव की बढ़ेंगी मुश्किलें, लुधियाना की फर्म ने भी लगाया ठगी का आरोप। लिखा पत्र..
विमानों को एयरपोर्ट पर उतरने में होगी आसानी
देहरादून एयरपोर्ट महाप्रबंधक प्रभाकर मिश्रा के अनुसार, वर्तमान समय में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम(आइएलएस), पाथ इंडिकेटर व दूसरे उपकरणों की मदद से ही एयरपोर्ट पर विमान उतरते हैं। जिससे कम दृश्यता होने पर विमान एयरपोर्ट पर उतर नहीं पाते और वापस लौट जाते हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एयरपोर्ट प्रशासन को भूमि मिलते ही कैट वन एप्रोच लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। जिससे विमानों को कम दृश्यता में एयरपोर्ट पर उतरने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में देखने को मिलेगी सुनपट व पाताल-ती, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खूब सराही गई हैं फिल्में..
जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया
वहीं देहरादून विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी किशन सिंह नेगी के मुताबिक, भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। लगभग एक माह के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिनकी भूमि अधिग्रहण की जानी है उन्हें पूर्व में नोटिस दे दिए गए थे उसके बाद भूमि की पैमाईश और जनसुनवाई भी पूरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः मदमहेश्वर घाटी में फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार। खराब हो रहा माहौल, जिम्मेदार विभाग मौन..