एम्स ऋषिकेश में खुला नौकरी का पिटारा, 500 सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजरों की होगी भर्ती। पूर्व सैनिक जल्द करें आवदेन..

0
Job openings in AIIMS Rishikesh. Hillvani News

Job openings in AIIMS Rishikesh. Hillvani News

रोजगार की तलाश कर रहे पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। उपनल ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के लिए आउटसोर्स आधार पर 500 सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजर की नियुक्ति करने जा रहा है। ऋषिकेश एम्स में सुरक्षा सेवाएं देने के लिए उपनल को डीजीआर आधारित कांट्रेक्ट मिला है। डीजीएम कर्नल मनोज रावत (सेवानिवृत्त) ने बताया कि पूर्व सैनिकों से आवेदन मांग लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों के चयन के लिए पहले आओ-पहले पाओ की नीति नीति लागू की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 जुलाई तक ही किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः National Simplicity Day: हैप्पी लाइफ के लिए अपनाएं ये सिंपल आदतें, संवर जाएगी जिंदगी..

मानक पूरे करने वालों का ही चयन होगा: डीजीएम कर्नल मनोज रावत (सेवानिवृत्त) ने यह भी बताया कि आज भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने उपनल मुख्यालय आकर नियुक्तियों की जानकारी ली है। उन्होंने साफ कहा कि मानक पूरे करने वालों का ही चयन किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अगस्त महीने तक नियुक्तियां कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 12 July: आज शनि बदलेंगे राशि। इन्हें मिलेगी गुड न्यूज तो ये 4 राशि वाले रहें सतर्क..

इन पदों पर यह मिलेगा मानदेयः कर्नल रावत के अनुसार, चयनित कार्मिकों को डीजीआर से तय दरों के अनुसार मानदेय मिलेगा। सामान्य गार्ड को 23 हजार रुपये, सशस्त्र सुरक्षा गार्ड को 26 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि सुपरवाइजर को 27 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः बरसात में होने वाली 10 बीमारियां, जानकारी रखना ही है बचाव..

ऋषिकेश एम्स में पद: सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के 15 पद हैं। सामान्य सुरक्षा गार्ड 455 हैं। इनमें 50 महिलाएं होगी। सुपरवाइजर के 30 पद तय है। 10% पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इन कार्मिकों को सुरक्षा के लिए तीन पालियों में चौबीस घंटे तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः क्या आपके बच्‍चों का मन स्‍कूल में नहीं लगता? या स्कूल जाने से लगता है डर? वजह सुन उड़ जाएंगे आपके होश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X