118 वर्षों से हो रही रामलीला में मौजूद रहे जगमोहन रावत, मिला ये आश्रीवाद..

0
Hillvani-Ramleela-Uttarkashi

उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के जन लोकप्रिय भाजपा नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिहं रावत एवं विकास खण्ड भटवाड़ी की लोकप्रिय प्रमुख श्रीमती विनीता रावत जी आठ गाँव के गौरसाली में 118 वर्षो से हो रही भगवान पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी की लीला में बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित रहें। जहाँ ग्रामवासियों एवं ग्राम प्रधान नवीन राणा व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकिशोर के द्वारा फुल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया और समिति के द्वारा सभी अतिथियों को आशीर्वाद स्वरूप भगवान श्रीराम के राम कवच भेट किये गये। जिसके बाद अतिथियों के द्वारा श्रीराम की लीलाओं का मंचन देखा गया।

यह भी पढ़ें: आज केजरीवाल का चुनावी शंखनाद, जनसभा के चलते  रहेंगे रुट डायवर्ट..

भाजपा नेता जगमोहन रावत के द्वारा समस्त ग्रामवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धन्य है यह गाँव और ग्रामवासी जो सनातन धर्म के अनुसार निरन्तर 118 बर्षो से भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन कर रहे हैं। जिसके लिए में आपके श्री चरणों में प्रणाम करता हूँ और उन्होंने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी प्रबल दाबेदारी बताई और ग्रामिण से भी आशीर्वाद मांगा इस दौरान युवा मोर्चा के महामंत्री संतोष कठेथ, मीडिया प्रभारी रवि रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता विजय चौहान, महेंद्र रावत (मंणी), राजपाल रावत, समिति के अध्यक्ष प्रभात राणा एवं समस्त कार्यकारणी व राम भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: ये आदतें दिमाग को कर देती हैं खोखला, लोगों के बीच आप बन सकते हैं हंसी के पात्र। जानें कैसे..

Must Watch..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *