काम की खबर.. आपका आधार भी हो गया है 10 साल पुराना तो फटाफट करवाएं अपडेट! यहां मिलेगी पूरी डिटेल..
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना हो चुका है तो उसमें आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज दोबारा अपलोड करा लें। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से आधार के सहायक दस्तावेज को अपडेट कराने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 14 जून तक अपने दस्तावेज निशुल्क अपडेट करा सकते हैं। आधार विनियम 2016 के अनुसार आधार धारक को हर दस साल पूरे होने पर अपने आधार के सहायक दस्तावेजों जैसे पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र को अपडेट करना चाहिए। आप किसी भी आधार सेवा केंद्र, बैंक जहां आधार बनता हो, ऐसे केंद्र जहां आधार अपडेशन से जुड़े काम होते हों, वहां जाकर अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपडेट करा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः कतर में गिरफ़्तार पूर्व भारतीय नौसैनिकों की मुश्किलें और बढ़ीं, कल का दिन अहम। फांसी की सजा की आशंका..
आईडी प्रूफ के लिए दस्तावेज
पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी सेवा का आईडी कार्ड, पेंशनर फोटो आईडी कार्ड, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी मेडिक्लेम कार्ड, दिव्यांगता आईडी कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाणपत्र, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से जारी मार्कशीट/प्रमाणपत्र, ट्रांसजेंडर आईडेंटिटी कार्ड आदि।
पते के प्रमाण के लिए दस्तावेज
पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, दिव्यांगता आईडी कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाणपत्र, ट्रांसजेंडर आईडेंटिटी कार्ड, विधायक, सांसद या पार्षद, गजटेड ऑफिसर ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, नाको, हेल्थ ऑफिसर, शिक्षण संस्थान के सर्वोच्च अधिकारी, ग्राम प्रधान, मुखिया आदि के हस्ताक्षर व मुहर के अलावा बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, जमीन की रजिस्ट्री, गैस कनेक्शन बिल, जीवन बीमा पॉलिसी, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आदि।
सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर आधार डिटेल कैसे अपडेट करें?
परमानेंट इनरोलमेंट सेंटर केंद्र पर जाकर. uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर, नजदीकी आधार नॉमिनेशन सेंटर सर्च करने के लिए “नॉमिनेशन सेंटर सर्च” पर क्लिक करें। सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल आपको ऑनलाइन जानकारी (एसएसयूपी) अपडेट करने की परमीशन देता है। ऐसा करने के लिए, uidai.gov.in पर जाएं और “अपडेट आधार डिटेल (ऑनलाइन)” लिंक पर क्लिक करें।
सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से आधार कार्ड को कैसे अपडेट करें?
1- ऑफलाइन अपडेट के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। UIDAI के अनुसार, आप 50 रुपये का शुल्क देकर आसानी से अपने डेमोग्राफिक डिटेल (नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल पता) को अपडेट कर सकते हैं।
2- आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं।
3- Proceed to Update Address ऑप्शन चुनें।
4- अपने आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ साइन इन करें।
5- प्रोसीड टू एड्रेस अपडेट’ चुनें।
6- 12 अंकों की आधार नंबर दर्ज करें।
7- अपना ओटीपी दर्ज करें और लॉग इन करें।
8- ‘अपडेट न्यू एड्रेस प्रूफ’ ऑप्शन का चयन करने के बाद, नया अड्रेस दर्ज करें।
9- डॉक्युमेंट अपलोड करें।
10- अपने एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और ‘सबमिट’ बटन दबाएं।
11- आधार के लिए अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार किया जाएगा और एक 14-अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2023: 5 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इस राशि के जातक रहें सतर्क…