उत्तराखंडः इस भर्ती में पाई गई गड़बड़ी, अभ्यर्थियों को दिए जा चुके हैं नियुक्ति पत्र। रद होंगी भर्तियां..

0
Flood of recruitment scams in Uttarakhand. Hillvani News

Flood of recruitment scams in Uttarakhand. Hillvani News

जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों (चौकीदार व गार्ड) पर भर्ती मामले में सरकार जल्द ही बड़ा निर्णय ले सकती है। प्रकरण की जांच में देहरादून, ऊधम सिंह नगर व पिथौरागढ़ जिलों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी। अब शासन से संस्तुति के साथ यह जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को मिल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर मंथन चल रहा है। तीन जिलों में पूर्व में जिन 150 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र थमाए गए थे, उनकी भर्ती रद हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः देहरादूनः डीबीएस में रैगिंग का मामला। छात्रों ने देर रात किया हंगामा और तोड़फोड़। देखें वीडियो..

जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के 400 से अधिक पदों पर नियुक्ति देने का पूर्व में निर्णय लिया गया था। इस बीच हरिद्वार जिले में नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आने पर वहां यह प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी, जबकि अन्य जिलों में जारी थी। पिछले वर्ष यह बात सामने आई कि देहरादून, ऊधम सिंह नगर व पिथौरागढ़ जिलों में भी नियमों की अनदेखी कर चहेतों को नियुक्तियां देने की तैयारी हो रही है। 150 से ज्यादा अभ्यर्थियों को चयनित कर उन्हें नियुक्ति पत्र भी थमा दिए गए थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः महिला आरक्षण लागू होने से 23 महिलाएं बनेंगी विधायक, पढ़ें बिल की खास बातें क्या हैं?

इस संबंध में हुई शिकायतों के बाद सरकार ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करते हुए तीनों जिलों में जांच कराई। प्रकरण की गहन जांच के बाद जांच अधिकारी ने शासन को रिपोर्ट सौंपी। इसमें तीनों जिलों में नियुक्ति के लिए तय मानकों की अनदेखी करने के साथ ही धांधली की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट में संबंधित जिला सहकारी बैंकों की चयन समिति का पक्ष न होने पर इसे जांच अधिकारी को लौटाया गया। जांच अधिकारी ने चयन समितियों का पक्ष लेकर समग्र रिपोर्ट शासन को सौंपी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह सुबह स्कूल की बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी, मची चीख पुकार। देखें वीडियो..

सचिव स्तर से यह रिपोर्ट उच्च स्तर पर सौंपी गई, जहां से इसे मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस रिपोर्ट पर कार्रवाई के संबंध में बड़ा निर्णय लेने की तैयारी है। इसके तहत पूर्व में जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे, उन्हें रद किया जा सकता है। साथ ही संबंधित बैंकों की चयन समिति के संबंध में सरकार निर्णय ले सकती है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: वोटर कार्ड से भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, अभियान के तहत 30 लाख लोगों को जोड़ेगी सरकार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X