भारतीय डाक विभाग में GDS के 30041 पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन। 10वीं पास करें अप्लाई..
India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 30041 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा के किया जाएगा। 10वीं पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 3 अगस्त से शुरू हो गए हैं। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त रखी गई है। इच्छुक अभ्यार्थी इस वेबसाईट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थी फॉर्म में संसोधन 24 से 26 अगस्त तक कर सकेंगे। नोटिफिकेशन सबसे नीचे देखें….
यह भी पढ़ेंः भारतीय नौसेना में SSC IT एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन..
भर्ती डिटेल्स
अभ्यर्थियों का चयन 10वीं के मेरिट के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के जरिए ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद शामिल हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः TGT-PGT सहित अन्य के 1800 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी..
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 23 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए एजुकेशन क्लॉलिफिकेशन 10वीं कक्षा पास रखी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा का ज्ञान एवं कंप्यूटर और साइकिल चलाने का ज्ञान भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः SSC स्टेनोग्राफर 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, ग्रेड C-D के 1207 पदों पर होंगी नियुक्तियां..
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को 10वीं के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। बाद में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
आवेदन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड।
10वीं कक्षा की मार्कशीट।
मूल निवास प्रमाण पत्र।
पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
जाति प्रमाण पत्र
पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि है तो)
यह भी पढ़ेंः IBPS PO की 3049 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, आखिरी तारीख 21 अगस्त। ऐसे करें अप्लाई..